Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 29 April 2019full Episode Written Update: प्रेरणा लेगी अनुराग से सीधी टक्कर क्या कोमोलिका छोड़ देगी मौलेय को 

Kasuti Zindagi Kay 2, 29 April 2019full Episode Written Update: प्रेरणा लेगी अनुराग से सीधी टक्कर क्या कोमोलिका छोड़ देगी मौलेय को 

Kasuti Zindagi Kay 2, 29 April 2019 Full Episode Written Update: कोमोलिका अकेले में अनुराग के करीब आने की कोशीश करती है लेकिन अनुराग बहाना बना चला जाता है लेकिन जाते जाते वो कर जाता है ये काम.....

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 29 April 2019 Full Episode Written Update: prerna take revenge from anurag will komolika kill moloye
  • April 29, 2019 9:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली Kasuti Zindagi Kay 2, 29 April 2019full Episode Written Update

कसौटी जिंदगी की 2 के आज के एपिसोड में प्रेरणा के पास विक्रांत अपने नए बिजनेस के बारे में बात करने आता है. दरअसल प्रेरणा अनुराग के ही बिजनेस को टक्कर देने के लिये पब्लिकेशन का काम विक्रांत के साथ शुरू कर रही होती है. वहीं कोमोलिका को भी वो बातें याद आती है जो रसोई घर में अनुराग ने अनुपम से कही होती है कि वो अब भी प्रेरणा से प्यार करता है. कोमोलिका कमरे में नहा कर निकले अनुराग से चिपकने की कोशीश करती है लेकिन अनुराग ऑफिस जाने का बहाना कर वहां से निकल जाता है.

कसौटी जिंदगी की 2 के आज के एपिसोड में मौलेय जो कि अनुराग के पिता हैं वो अस्पताल में उनकी सेहत ठीक होती दिखती है. दरअसल कोमोलिका ने अपने खरीदे हुए डॉक्टर्स के अंडर में मौलेय को रखा है. कोमोलिका को अनुराग की बात याद आती है कि कैसे वो प्रेरणा से प्यार की बात अनुपम को बता रहा था. कोमोलिका अनुराग के कमरे में जाकर उसके करीब आने की कोशीश करती है लेकिन अनुराग ऑफिस का बहाना बनाकर निकल जाता है और कोमोलिका को प्रेरणा पर गुस्सा आता है क्योंकि उसी के कारण अनुराग उससे भाग रहा है.

विक्रांत प्रेरणा से मिलने घर आता है और वो दोनो बिजनेस की बात करे होते हैं कि वहां अनुराग आ जाता है। अनुराग को जलाने के लिये प्रेरणा उसे बताती है कि वो जल्द ही विक्रांत के साथ मिलकर एक फैशन मैगजिन लांच करने वाली है। वो कहती है कि उसकी मैगजिन के आगे बासू पब्लिकेशन के सारी मैग्जिंन का बजार ठप हो जाएगा. जिसे देखकर अनुराग हंसता है वो कहता है कि उसकी किताब का कवर पेज अनुराग के किताब के पेज से मिलता है. ऐसे में लोग उसे कॉपी केट कहेंगे। अनुराग प्रेरणा को समझाता है कि वो कुछ अलग करे. अनुराग के जाने के बाद विक्रांत प्रेरणा से कहता है कि अनुराग ठीक बोल रहा था.

रास्ते में अनुराग अनुपम को बताता है कि उसे बहुत खुशी है कि प्रेरणा का ये पहला प्रोजेक्ट है और वो चाहता है कि प्रेरणा की मैगजिन हीट हो जाए। अनुराग कहता है कि वो जानता था की अगर वो प्रेरणा को सीधी तरह से कोई मशवरह देता तो वो नही मानती लेकिन इस तरह वो उसकी बात जरूर मानेगी. मोहिनी को मौलेय की फिक्र होती है वो किसी भी तरह अस्पताल जाना चाहती है जिसके लिये निवेदिता से बात करती है. आज अस्पताल से मोहिनी के पास फोन आता है कि मौलेय की तबियत ठीक हो रही है जिसे सुन निवेदिता कहती है कि उसकी फैमली अब पूरी हो जाएगी. 

 

Tags

Advertisement