Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कैसा था बाबा का इंद्रलोक, सीबीआई की चार्जशीट में हुआ खुलासा

कैसा था बाबा का इंद्रलोक, सीबीआई की चार्जशीट में हुआ खुलासा

ये बाबा बेहद शातिर था. उसकी नजर सिर्फ और सिर्फ हॉस्टल में पढ़ने वाली लड़कियों पर रहती था. आश्रम ने उसने एक नहीं दो दो गुफाएं बना रखी थीं. वो गुफा बेहद शानदार और ऐशो आराम वाली थीं.

Advertisement
  • August 27, 2017 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: ये बाबा बेहद शातिर था. उसकी नजर सिर्फ और सिर्फ हॉस्टल में पढ़ने वाली लड़कियों पर रहती  था. आश्रम ने उसने एक नहीं दो दो गुफाएं बना रखी थीं. वो गुफा बेहद शानदार और ऐशो आराम वाली थीं.
 
गुफा में बाबा बारी-बारी से लड़कियों को बुलाता था और रेप करता था. बाबा की इस गुफा को हमने इंद्रलोक नाम दिया है. ये गुफा साउंडप्रूफ थी. मतलब कोई लड़की चीखती चिल्लाती है तो फिर उसकी आवाज बाहर नहीं जाएगी.
 
गीत-संगीत. खेल- खेती, गीतकार, संगीतकार, नृत्यकार दुनिया की हर कला में परांगत बताने वाले बाबा राम रहीम ने एक राज़ दुनिया से छिपा रखा था कि वो अय्याशी का भी ऑलराउंडर था.जिस सिरसा में उसने 700 एकड़ में डेरा सच्चा सौदा का मुख्य आश्रम बना रखा है.
 
उसी आश्रम में एक नहीं दो गुफाएं थीं यानी शीशमहल यानी इंद्रलोक जहां अक्सर बाबा रचता था अय्याशियों का खेल.कहते हैं कि कांच के घरों में रहने वालों का हर राज़ दुनिया के सामने होता है.लेकिन एक ऐसा महल जिसमें पिछले 30 सालों से बाबा ने अपना एक-एक गुनाह छिपा रखा था.
 
कैसा था बाबा का ये इंद्रलोक ? सीबीआई की चार्जशीट में खुलासा हुआ है. एक लड़की ने क्या कहा है वो सुनिए. इस बार बाबा ने गुफा का दरवाजा बंद कर दिया. हाथ पकड़कर अपनी तरफ खींच लिया और जबरदस्ती करने लगे. तब मैं बोली कि अगर बाबा ने उसे नहीं छोड़ा तो वो चिल्लाएगी.
 
इस पर बाबा ने कहा कि उसकी आवाज कमरे से बाहर नहीं जाएगी और आस-पास कोई नहीं है.सुना आपने बाबा के इस इंद्रलोक की आवाज बाहर नहीं जाती थी. 30 सालों से बाबा ने ऐसे ही अपने गुनाह छिपा रखे थे. गुनाह छिपाया तो छिपाया लेकिन बेहद शातिराना ढंग से उसने अवतार का चोला भी ओढ़ रखा था.
 

Tags

Advertisement