राम रहीम के सजा का कल होगा ऐलान, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा चाक-चौबंद

साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद से पूरा हरियाणा छावनी में बदल गया है. सोमवार को सीबीआई इस केस में राम रहीम को सजा सुनाएगा

Advertisement
राम रहीम के सजा का कल होगा ऐलान, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा चाक-चौबंद

Admin

  • August 27, 2017 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चंडीगढ़: साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद से पूरा हरियाणा छावनी में बदल गया है. सोमवार को सीबीआई इस केस में राम रहीम को सजा सुनाएगा. सजा के ऐलान से पहले राज्य सरकार सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती. क्योंकि पहले ही राज्य में भड़की हिंसा ने अब तक 38 लोगों की जान ले चुकी है. 
 
इसलिए राज्य पिछली घटनाओं से सबक लेते हुए सजा के ऐलान से पहले राज्य में मोबाइल इंटरनेट एसएमएस और डोंगल इंटरनेट सर्विस को 29 अगस्त सुबह 11.30 बजे तक के लिए सस्पेंड कर दिए हैं. हालांकि वॉइस कॉलिंग की सुविधा सुचारू रूप से चलती रहेगी. इसके साथ-साथ सिरसा में डेरा सच्चा सौदा परिसर में ब्रॉडबैंड और इंटरनेट लीज लाइन को भी 29 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. 
 
 
कई जिलों के स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद
हरियाणा सरकार ने पंचकुला, रोहतक, कैथल और अंबाला के सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षा से जुड़े सभी संस्थान को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है. साथ में अंबाल में भी धारा 144 लागू कर दिया गया है. हरियाणा लॉ एक ऑर्डर एडीजीपी मोहम्मद अकिल ने जानकारी देते हुए कहा है कि जेल के अंदर और बाहर सारे अरेंजमेंट्स कर लिए गए हैं. 
 
सभी सड़कों पर बना चेकिंग प्वाइंट्स
उधर रोहतक रोहतक रेंज के आईजीपी ने जानकारी देते हुए कहा कि रोहतक से होकर जाने वाली सभी सड़कों पर स्पेशल चेकिंग प्वाइंट्स बना दिए गए हैं. सभी चेकिंग पोस्ट पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात कर दिए गए हैं. रोहतक में किसी भी कार्यक्रम का परमिशन नहीं है. रोहतक के लिए आने वाली सभी बसें बंद कर दी गई हैं. ट्रेनें भी रद्द हैं. 
 
 
बता दें कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम के खिलाफ साध्वी यौन शोषण मामले में पंचकुला की सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने धारा 376 यानी बलात्कार और 506 यानी डराने-धमकाने के मामले में दोषी करार दिया है. बता दें कि धारा 376 में 7 से दस साल तक की सजा का प्रावधान है. फिलहाल राम रहीम को रोहतक जेल में रखा गया है.

Tags

Advertisement