Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • HP Board HPBOSE Class 10th Result 2019 Topper Atharv Thakur: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा में हमीरपुर के अथर्व ठाकुर ने किया टॉप, पारस, ध्रुव शर्मा, रिद्धी शर्मा दूसरे स्थान पर

HP Board HPBOSE Class 10th Result 2019 Topper Atharv Thakur: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा में हमीरपुर के अथर्व ठाकुर ने किया टॉप, पारस, ध्रुव शर्मा, रिद्धी शर्मा दूसरे स्थान पर

HP Board HPBOSE Class 10th Result 2019 Topper Atharv Thakur: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं. हमीरपुर के अथर्व ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा टॉप किया है. वहीं पारस, ध्रुव शर्मा, रिद्धी शर्मा तीनों ने ही दूसरा स्थान हासिल किया है.

Advertisement
HPBOSE TET Exam Date 2019
  • April 29, 2019 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

शिमला. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. हमीरपुर के अथर्व ठाकुर ने 98.71 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. वहीं पारस, ध्रुव शारना, रिधि शर्मा 98.57 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. कोमल जिंटा और साक्षी 98.43 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. रुचिरा सिंह, मन्नत राणा 98.29 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं. कृतिका ठाकुर, लोकेश्वरी 98 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

इस बार हिमाचल बोर्ड में लड़कियों ने बाजी मार ली है. टॉप दस मेरिट सूची में 39 छात्रों में से 28 लड़कियां हैं और 11 लड़के हैं. पूरे हिमाचल बोर्ड 10वीं परीक्षा के परिणाम देखे जाएं तो 60.79 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं जिनमें से 64.33 प्रतिशत लड़किया पास हुई हैं और 57.48 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं. हिमाचल बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 1,11,980 छात्र उपस्थित हुए थे. इनमें से 67,319 पास हुए हैं, 19,728 छात्र फेल हुए और 6,395 छात्रों की कम्पार्टमेंट आई है.

परीक्षा परिणामों के बाद कॉपियों की री चेकिंग या री इवेल्यूएशन के लिए 13 मई अंतिम तारीख है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 7 मार्च से 20 मार्च 2019 10वीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित की थी. बोर्ड ने राज्यभर में 1980 परीक्षा केंद्र सामान्य छात्रों के लिए बनाए थे. लगभग 10,000 कर्मचारी परीक्षा कामों में लगाए गए थे. परीक्षा रे दौरान किसी भी तरह की चीटिंग को रोकने के लिए सीसीटीवी की मदद से परीक्षा केंद्रों की निगरानी की गई थी.

वहीं पिछले साल 63.39 प्रतिशत छात्र ही परीक्षा में पास हुए थे. पिछले साल भी लड़कियों ने बाजी मारी थी. पिछले साल के मुकाबले इस बार पास होने वालों की संख्या में गिरावट देखी गई है. हाल ही में हिमाचल बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम भी जारी किए गए थे. 12वीं में कुल 95,492 छात्रों में से 58,949 छात्र पास हुए थे. ये केवल 62.01 प्रतिशत ही रहा. इस साल 12वीं में 16,102 छात्रों की कम्पार्टमेंट आई है.

हिमाचल बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 49,136 पुरुष उम्मीदवार उपस्थित हुए थे जिनमें से केवल 28,375 ही पास हुए थे. वहीं लड़कियों की बात करें तो 45,784 उपस्थित छात्राओं में से 30, 574 छात्रा पास हुई थीं. लड़कियों ने आर्ट्स और कॉमर्स में अच्छा प्रदर्शन किया और लड़कों ने विज्ञान में.

HP Board HPBOSE Class 10th Result: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 60.79 फीसदी बच्चे पास

HPBOSE HP 10th result 2019, himachal pradesh 10th result live updates: हिमाचल प्रदेश बोर्ड एचपीबीओएसई ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने जारी किया दसवीं का रिजल्ट, 60.79 फीसदी बच्चे पास

Tags

Advertisement