IPL 2019 SRH vs KXIP 48th Match Dream 11 Prediction: इंडिनय प्रीमियर लीग 2019 में 29 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा. ये मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला है. इस मैच की विजेती टीम की राहें प्लेऑफ के लिए खुली रहेंगी. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस मैच में किंग्स के खिलाफ पुरानी हार का बदला लेने उतरेगी.
हैदराबाद. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में आज 29 अप्रैल (सोमवार) को सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा. ये आईपीएल 2019 का अड़तालीसवां मैच होगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों के लिए ये मैच काफी अहम है. जो टीम इस मैच में विजेता होगी उसकी उम्मीदें प्लेऑफ में पहुंचने की बनी रहेंगी. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपनी पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी. दोनों टीमों के लिए ये करो या मरो वाला मैच है. आइए हम आपको इस मैच की ड्रीम इलेवन टीम के बारे में बताते हैं.
ड्रीम इलेवन एक खेल है जिसे हर कोई खेल सकता है. इस गेम में शामिल होने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में ड्रीम इलेवन एप डाउनलोड करना होगा. उसके बाद आप इस गेम में शरीक हो सकते हैं. ड्रीम इलेवन गेम में आपको दोनों टीमों के ऐसे 11 खिलाड़ी चुनने हैं जो मैच के दौरान शानदार पदर्शन करें जिससे आपके ज्यादा से ज्यादा प्वॉइंट बनें.
https://youtu.be/l_IoxbPyqDY
अगर आपके द्वारा सिलेक्ट किए गए खिलाड़ियों ने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया तो आप लाखों रुपये का ईनाम जीत सकते हैं. ड्रीम इलेवन चुनने के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है. इसके लिए आप हमारे द्वारा चुनी गई ड्रीम इलेवन से भी मदद ले सकते हैं.
ड्रीम इलेवन चुनते वक्त ये ध्यान रखा जाता है कि किसी एक टीम से 7 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं चुन सकते. इसके अलावा दोंनों टीमों में से एक ही विकेटकीपर लिया जाता है. वहीं ऑलराउंडर्स और बॉलर्स का भी सही अनुपात में चयन करना पड़ता है.
https://youtu.be/1gzvOQjvt0s
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम- भुवनेश्वर कुमार, केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक.
https://youtu.be/dKUOUSuG-98
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम- लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाय, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एम हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.
ड्रीम इलेवन- केन विलियमसन, दीपक हुड्डा युसुफ पठान, राशिद खान (उपकप्तान), विजय शंकर, क्रिस गेल (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन