पटना. बीजेपी और केंद्र सरकार के विरुद्ध आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की ‘बीजेपी भगाओ, देश बचाओ’ रैली तेजस्वी यादव और तारिक अनवर जैसे नेताओं ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान रैली को आरलएलडी के नेता अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी ने संबोधित किया.
राष्ट्रीय लोक दल के अजित सिंह के बेटे जयंत सिंह ने नीतीश पर भड़ास निकाली. जंयत चौधरी ने कहा कि सामाजिक क्रांति की शुरुआत बिहार से हुई थी. इस क्रांति में नीतीश ने कहा था कि बीजेपी से मिलकर लंबी लड़ाई लड़ेंगे लेकिन चाचा तो बीच में ही साथ छोड़ गए. इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब पर हमला करने वाले देशद्रोही हैं.
जयंत चौधरी यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि नीतीश धोखेबाज इंसान है, जिसने जनादेश के साथ धोखा किया है. साथ ही उन्होंने गंगा-जमुनी तहजीब पर हमला करने वालो को देशद्रोही करार दिया.
गौरतलब है कि राजद नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर भी हमला करते हुए कहा कि सृजन घोटाले में दो मौतें हो चुकी हैं और हमारे मुख्यमंत्री जी मौनी बने हुए हैं. साथ ही बीजेपी के लोग बताएं कि उस रिपोर्ट क्या हुआ जो डीएनए रिपोर्ट जांच के लिए नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को भेजा था. तेजस्वी ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश जी को सत्ता को मोह है और लालू जी को जनता का मोह है. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस रैली के बाद भी उनका विरोध जारी रहेगा.