आज समाज EXCLUSIVE: राम रहीम को कोर्ट से ही भगाने की थी साजिश

साध्वी के साथ रेप के दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, बाबा राम रहीम को कोर्ट परिसर से राम रहीम को भगाने की साजिश रची गई थी.

Advertisement
आज समाज EXCLUSIVE: राम रहीम को कोर्ट से ही भगाने की थी साजिश

Admin

  • August 27, 2017 6:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: साध्वी के साथ रेप के दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, बाबा राम रहीम को कोर्ट परिसर से राम रहीम को भगाने की साजिश रची गई थी.
 
हमारे सहयोगी अखबार ‘आज समाज‘ की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक कोर्ट परिसर से राम रहीम को भगाने की साजिश रची गई थी. इतना ही नहीं रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट से राम रहीम को भगाने के लिए प्लान A और प्लान B तैयार किए गए थे. खास बात तो यह है कि राम रहीम को भगाने के प्लान में हरियाणा पुलिस के 6 जवान शामिल  थे. ये वो जवान थे, जिन्हें राम रहीम की सुरक्षा में लगाया गया था.
 
 
25 अगस्त को दोपहर ढाई बजे फैसला आते ही गुरमीत राम रहीम के सीक्रेट एजेंट एक्टिव हो गए थे. इसी साजिश के प्लान ए के तहत कोर्ट के अंदर राम रहीम के प्राइवेट गार्ड ने सीनियर पुलिस अफसरों से उलझने की कोशिश की. इन सीक्रेट एजेंट्स में हरियाणा पुलिस के 6 कॉन्सेटबल शामिल थे. इन जवानों ने बैरिकेड्स तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की. 
 
आज समाज को मिली जानकारी के अनुसार इन सीक्रेट एजेंट्स ने हरियाणा पुलिस और सेना का घेरा तोड़ते हुए उन पर अपनी गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की. ये किसी तरह से कोर्ट परिसर में घुसना चाहते थे ताकि राम रहीम को लेकर फरार हो सकें.बताया जा रहा है कि इन जवानों ने राम रहीम से दीक्षा भी ले रखी थी. 
 
 
इन सभी पुलिस कर्मियों पर राम रहीम को कोर्ट से भगाने की साजिश रचने के साथ-साथ देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज किया गया है. प्लान A के फेल हो जाने पर प्लान B की तैयारी की गई थी.
 
प्लान  B के तहत राम रहीम के स्पेशल गार्ड अपनी गाड़ी से राम रहीम को जेल ले जाने के लिए अड़ गए. प्लान B में उन पुलिस वालों को शामिल किया गया जो राम रहीम की सुरक्षा में तैनात थे लेकिन कोर्ट को इंटेलिजेंस का इनपुट मिल गया था जिसकी वजह से राम रहीम को सेना के हवाले कर दिया गया. सेना ने राम रहीम को अपनी कस्टडी में लेकर हेलीकॉप्टर के जरिए रोहतक जेल तक पहुंचा दिया और राम रहीम को भगाने की साजिश नाकाम हो गई.

Tags

Advertisement