RPF Constable Ancillary Exam Result 2019: भारतीय रेलवे के कॉन्स्टेबल ऐंसिलरी परीक्षा परिणाम 2019 घोषित, जानें कैसे करें चेक

RPF Constable Ancillary Exam Result 2019: भारतीय रेलवे के कॉन्स्टेबल ऐंसिलरी परीक्षा परिणाम 2019 घोषित कर दिए गए हैं. ये परिणाम आधिकारिक तौर पर constable1.rpfonlinereg.org पर ऑनलाइन जारी किए गए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे वो ऑनलाइन अपने परिणाम जांच सकते हैं. जानें परीक्षा परिणाम कैसे करें चेक.

Advertisement
RPF Constable Ancillary Exam Result 2019: भारतीय रेलवे के कॉन्स्टेबल ऐंसिलरी परीक्षा परिणाम 2019 घोषित, जानें कैसे करें चेक

Aanchal Pandey

  • April 29, 2019 7:59 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे की रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स, आरपीएफ ने कॉन्स्टेबल ऐंसिलरी के लिए आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2019 के परिणाम जारी कर दिए हैं. परिणाम के साथ आरपीएफ ने मेरिट लिस्ट जारी कि है. ये मेरिट लिस्ट आधिकारिक तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट cpanc.rpfonlinereg.org पर जारी किए गए हैं. इस पर अभ्यार्थी अपने परिणाम देख सकते हैं. आरपीएफ की मेरिट लिस्ट ए, बी, सी, डी, ई और एफ ग्रुप के लिए जारी की गई है. सभी ग्रुप के मिलाकर कुल 131,565 आवेदक सफल हुए हैं.

कैसे करें परिणाम चेक

– भारतीय रेलवे के कॉन्स्टेबल ऐंसिलरी परीक्षा परिणाम 2019 देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट constable1.rpfonlinereg.org पर जाएं.
– होम पेज पर परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.
– एक नया पेज खुलेगा.
– नए पेज पर पोस्ट पर क्लिक करें. उम्मीदवार ने ए, बी, सी, डी, ई या एफ जिस भी पोस्ट के लिए आवेदन किया है उस पर क्लिक करें.
– अपने एप्लिकेशन नंबर की मदद से लॉग इन करें.
– कॉन्स्टेबल ऐंसिलरी परीक्षा परिणाम 2019 देखें.
– उम्मीदवार इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=yT0VLvh9W2k

मेरिट लिस्ट में जिन उम्मीदवारों का नाम है या जो उम्मीदवार पास हो गए हैं उन्हें अब मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इसके लिए जगह और समय की जानकारी उम्मीदवारों को दे दी जाएगी. उम्मीदवारों को आगे की सभी जानकारी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर या वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी.

इस साल कॉन्स्टेबल ऐंसिलरी परीक्षा परिणाम 2019 के मुताबिक ग्रुप ए में 7811, ग्रुप बी में 12340, ग्रुप सी में 57,991, ग्रुप डी में 22,833 ग्रुप ई में 1,480 और ग्रुप एफ में 29,110 आवेदक सफल हुए हैं. मेरिट लिस्ट में सफल आवेदकों का नाम, रोल नंबर, पिता का नाम और जन्म तिथि दी गई है. बता दें कि इन पदों पर चयन के लिए आवदकों को चार चरणों से गुजरना होगा इसमें अभी केवल पहला चरण पूरा हुआ है. उम्मीदवारों को सीबीटी, पीईटी, पीएमटी और ट्रेड टेस्ट देना होगा. ये सभी परीक्षा पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.

7th Pay Commission: जानें कैसे लिया जाएगा सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन और वेतन वृद्धि पर फैसला

RBSE 10th Result 2019: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह तक होगा जारी, जानिए कंपार्टमेंटल परीक्षा और स्क्रूटनी से जुड़ी जानकारी @rajeduboard.rajasthan.gov.in

Tags

Advertisement