World Badminton Championship : पीवी सिंधु चीनी शटलर को हराकर, पहुंची फाइनल में

वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रर्दशन करते हुए पीवी सिंधु ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. अगर पीवी सिंधु फाइनल का मैच जीत जाती हैं तो भारत की ओर से इस चैंपियनशिप का ये पहला गोल्ड होगा. लेकिन शनिवार को साइना नेहवाल इस प्रतियोगिता से बाहर हो गई.

Advertisement
World Badminton Championship : पीवी सिंधु चीनी शटलर को हराकर, पहुंची फाइनल में

Admin

  • August 27, 2017 4:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
ग्लासगो. वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रर्दशन करते हुए पीवी सिंधु ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. अगर पीवी सिंधु फाइनल का मैच जीत जाती हैं तो भारत की ओर से इस चैंपियनशिप ये पहला गोल्ड होगा. लेकिन शनिवार को साइना नेहवाल इस प्रतियोगिता से बाहर हो गई.
 
रियो ओलम्पिक 2016 कें रजत पदक जीतने वाली पीवी सिंधु ने विश्व चैम्पियनशिप में पदक पक्का कर लिया है. पीवी सिंधु ने फाइनल मुकाबले में चीन की चेन यू फेई को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई है. इस कड़े मुकाबले में सिंधु ने खूब पसीना बहाया. 
 
 
पीवी सिंधु का फाइनल मुकाबला जापान की नोजोमी ओकुहरा से होगी. भारत की ओर से अबतक किसी भी शटलर ने गोल्ड मेडल पर कब्जा नहीं किया है. फाइनल रविवार शाम को खेला जाएगा.
 
 
गौरतलब हो कि बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल शनिवार को विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. साइना जापान की नोजोमी ओकुहारा से हार गईं. इस हार के साथ सायना नेहवाल को इस चैंपियनशिप में कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ेगा.
 

Tags

Advertisement