Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी आज 35वीं बार करेंगे ‘मन की बात’, बाढ़ और डेरा की हिंसा पर कर सकते हैं बात

PM मोदी आज 35वीं बार करेंगे ‘मन की बात’, बाढ़ और डेरा की हिंसा पर कर सकते हैं बात

आज प्रसारित होने वाले 'मन की बात' कार्यक्रम का यह 35वां संस्करण होगा. ऐसा अनुमान है कि पीएम मोदी हाल की घटनाओं जैसे बिहार में बाढ़ से हुई मौत के अलावा हरियाणा में बाबा राम रहीम फैसले के बाद हुई हिंसा पर अपना विचार रख सकते हैं.

Advertisement
  • August 27, 2017 2:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज 35वीं बार रेडियो पर मन की बात करेंगे. सुबह 11 बजे प्रसारित होने वाले इस रेडियो कार्यक्रम में पीएम मोदी क्या बोलते हैं इस पर लोगों की नजर बनी हुई है. आज प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम का यह 35वां संस्करण होगा. ऐसा अनुमान है कि पीएम मोदी हाल की घटनाओं जैसे बिहार में बाढ़ से हुई मौत के अलावा हरियाणा में बाबा राम रहीम फैसले के बाद हुई हिंसा पर अपना विचार रख सकते हैं. 
 
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. इन इलाकों का जायजा लेने के बाद पीएम ने बिहार को 500 करोड़ रुपए की तत्काल सहायता राशि देने का ऐलान किया.
 
पीएम मोदी शनिवार की सुबह पूर्णिया पहुंचे थे, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने उनका स्वागत किया था. जिसके बाद पीएम मोदी ने नीतीश कुमार के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया और राहत एवं बचाव कार्य के बारे में जानकारी भी ली. इसलिए अनुमान है कि पीएम मोदी मन की बात के जरिए बिहार की बाढ़ पीड़ित जनता को कुछ संदेश दे सकते हैं. 
 
  
दूसरी ओर गुरुवार को साध्वी यौन शोषण केस में पंचकुला सीबीआई कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने  के बाद पंजाब-हरियाणा में भड़की हिंसा में 30 लोगों की मौत हो गई है. हिंसा पर पीएम मोदी ने लगातार तीन ट्वीट किए थे और इसकी कड़ी निंदा करते हुए लोगों से शांति की अपील की थी. पीएम ने ट्वीट में कहा था कानून व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
  
मैंने गृह सचिव और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ स्थिति की समीक्षा की है. उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा कि मैंने स्थिति सामान्य करने के लिए अधिकारियों से रात दिन काम करने का आग्रह किया है. हर जरूरी सहयोग मुहैया कराया जाएगा. इस तरह से ये अनुमान है कि पीएम मोदी इस मुद्दे पर भी कुछ संदेश दे सकते हैं.

Tags

Advertisement