Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इंडस्ट्री में सलमान के 29 साल बेमिसाल, बॉलीवुड की टॉप फिल्मों में दबंग खान की इन 10 फिल्मों ने रचा इतिहास

इंडस्ट्री में सलमान के 29 साल बेमिसाल, बॉलीवुड की टॉप फिल्मों में दबंग खान की इन 10 फिल्मों ने रचा इतिहास

बॉलीवुड दबंग सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में 29 साल हो गए. सलमान ने 1989 में सुपरहिट फ़िल्म 'मैंने प्यार किया' से बॉलीवुड में अपना कदम रखा था. सलमान का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर में 27 दिसंबर 1965 को हुआ था. उनकी कामयाबी का सिलसिला आज 29 साल बीत जाने के बाद भी जारी है.

Advertisement
  • August 26, 2017 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड दबंग सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में 29 साल हो गए. सलमान ने 1989 में सुपरहिट फ़िल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड में अपना कदम रखा था. सलमान का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर में 27 दिसंबर 1965 को हुआ था. उनकी कामयाबी का सिलसिला आज 29 साल बीत जाने के बाद भी जारी है. 
 
सलमान की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक राज किया है. 1989 में मैंने प्यार किया, मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन और हम दिल दे चुके सनम जैसी सुपरहिट फिल्में कमाई की इस टॉप 15 लिस्ट में नहीं हैं जिन फिल्मों ने सलमान को लोगों के दिल में बसाया और उनको आम लोगों का पसंदीदा हीरो बनाया.
 
1991 में साजन, 1994 में हम आपके हैं कौन, 1999 में हम साथ-साथ हैं, 2005 में नो एंट्री, 2011 में बॉडीगार्ड और 2012 में एक था टाइगर अपने-अपने साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्में थीं.
 
बता दें कि सलमान ने 2015 के साथ साथ 1991, 1994, 1998,1999, 2005, 2010, 2011, 2012 में भी टॉप ग्रोसर मूवीज दी है. सलमान इसी के साथ बॉलीवुड के ऐसे इकलौते एक्टर बन गए हैं जिन्होंने 10 बार ऐसा रिकॉर्ड बनाया कि वह उसी साल की सारी फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ गए. 
 
बतौर एक्टर सलमान खान ने कई ऐसी हिट फिल्में की जिसने करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया. आइये जानते हैं सलमान की किन फिल्मों ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड.
 
2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने कई रिकॉर्ड तोड़ बॉलीवुड में कमाई के मामलें में नया रिकॉर्ड बनाया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 320.34 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई की.
 
पिछले साल मई में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ दर्शकों को खूब पसंद आई. यह सलमान की दूसरी फिल्म थी जिसने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. फिल्म का कुल कलेक्शन 300.45 करोड़ रुपए रहा.
 
 
2014 में आई फिल्म ‘किक’ में सलमान के जबरदस्त स्टंट ने दर्शकों का मन मोह लिया. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 233 करोड़ रुपए कमाए.
 
2015 में रिलीज हुई सलमान की फैमिली ड्रामा ‘प्रेम रतन धन पायो’ साल की दूसरी फिल्म बनी, जिसने 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की. फिल्म का कुल कलेक्शन 207.40 करोड़ रुपए रहा.
 
रोमांस, एक्शन और थ्रिलर से भरपूर सलमान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘एक था टाइगर’ भी दर्शकों को थियेटर तक लाने में कामयाब रही. इस फिल्म ने 198 करोड़ रुपए की कमाई की.
 
 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘दबंग-2’ में सलमान खान के इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे का अंदाज दर्शकों को इतना पसंद आया कि फिल्म ने कमाई के मामले में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म ने कुल 158 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
 
2011 में रिलीज सलमान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ ने 142 करोड़ रुपए कमाए.
 
 
साल 2010 में आई फिल्म ‘दबंग’ के डायलॉग्स ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया, जिससे फिल्म का कुल कलेक्शन 138.88 करोड़ रुपए पहुंच गया.
 
इसी साल 23 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई .फिल्म की कुल कमाई 121.25 करोड़ रुपए रही.
साल 2011 की फिल्म ‘रेडी’ में भी सलमान खान का जादू चला और इस फिल्म ने 120 करोड़ रुपए की कमाई की.
 
आपको बता दें कि सलमान खान ने एक के बाद एक 11 ऐसी फिल्मों में काम किया है जिनका कुल कलेक्शन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का रहा है.
 
 
बॉलीवुड की वो टॉप फिल्में जिन्होंने कमाई में तोड़े सारे रिकॉर्ड
 
बाहुबली ने कमाई ने तो अब तक की सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इससे पहले आमिर खान की पीके, दंगल और सलमान खान की बजरंगी भाईजान और सुल्तान ने 300 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी. ‘पीके’ ऐसी फिल्म रही है जिसने 792 करोड़ की कमाई की थी.
 
जबकि दंगल ने अभी तक 7.70 करोड़ की कमाई कर ली है. वही बाहुबली के फर्स्ट पार्ट 650 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद नाम आता है सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान की जिसने 626 की कमाई की थी. 
 
वहीं 2013 की रिलीज धूम ने 585 करोड़ की कमाई की थी, सुल्तान-584.15 करोड़, प्रेम रतन धन पायो-432 करोड़, चेन्नई एक्सप्रेस-423 करोड़, 3 इडियट्स-395 करोड़, दिलवाले-394 करोड़, बाजीराव मस्तानी-358 करोड़, किक-351 करोड़, काबली-350 करोड़, हैपी न्यू इयर-345 करोड़.
 

Tags

Advertisement