Mayawati on PM Narendra Modi Cast: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा है कि उन्होंने और अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को कभी नीच या पिछड़ी जाति का नहीं माना है. वे हमेशा पीएम मोदी को अगड़ी जाति यानी अपर कास्ट का मानते आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कन्नोज में बीजेपी रैली को संबोधित करते हुए जो उन पर आरोप लगाए हैं वे बेबुनियाद हैं.
लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति पर बहस छिड़ गई है. पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद को पिछड़ी जाति का बताया. उसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर आरोप लगाए कि वे उनकी जाति पर सवाल खड़े करते हैं. अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आरोप बेबुनियाद हैं और अखिलेश यादव और वे उन्हें अगड़ी जाति यानि अपर कास्ट का मानते हैं. उन्होंने कभी उन्हें नीच नहीं माना है. मीडिया को संबोधित करते हुए मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी पर राजनीतिक फायदे के लिए अपनी जाति को ओबीसी वर्ग में डालने का आरोप भी लगाया.
बसपा चीफ ने बताया कि चुनावी माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट पाने के लिए खुद को पिछड़ी जाति का बता रहे हैं. प्रधानमंत्री पहले अगड़ी जाति से आते थे, लेकिन राजनीतिक फायदा उठाने के लिए उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए अपनी जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में शामिल कर लिया. साथ ही मायावती ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनपर जो आरोप लगा रहे हैं वे बेबुनियाद हैं. उन्होंने (मायावती और अखिलेश) ने कभी पीएम मोदी को नीच नहीं कहा. बल्कि वे उन्हें हमेशा अगड़ी जाति का मानते आए हैं.
Mayawati, BSP: Today in Kannauj PM Modi said that we (Mayawati and Akhilesh) had called him 'neech' but we never said so. His accusations are baseless. With due respect we had always considered him someone belonging to upper caste. https://t.co/DAtO94ol2i
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 27, 2019
दरअसल पीएम मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के कन्नोज में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि वे अखिलेश, मायावती और कांग्रेस को धन्यवाद कहना चाहते हैं कि उन्होंने मेरी जाति की याद दिला दी. पीएम ने बताया कि अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं. मेरी जाति बहुत छोटी है. मेरी जाति के मेरे गांव में बस दो-तीन घर ही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के लिए पिछड़ी जाति राजनीति का विषय हो सकता है, लेकिन मैं इसे देश सेवा का अवसर मानता हूं.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मोढ़ घांची समुदाय से आते हैं. इस जाति को गुजरात समेत अन्य राज्यों में अन्य पिछड़ा वर्ग का दर्जा मिला हुआ है. चुनावी माहौल में पीएम मोदी की जाति को लेकर सवाल उठा था. प्रधानमंत्री खुद को पिछड़ी जाति का बताते आए हैं लेकिन विपक्ष उनपर राजनीतिक फायदा उठाने का आरोप लगाता रहा है.