हिंसा के दौरान नहीं किया गया सेना का इस्तेमाल, मारे गए लोग डेरा समर्थक: DGP

यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए गए गुरमीत राम रहीम मामले पर हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव डी एस ढेसी ने आज मीडिया को सफाई दी. उन्होंने राम रहीम को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने के दावे को गलत बताया.

Advertisement
हिंसा के दौरान नहीं किया गया सेना का इस्तेमाल, मारे गए लोग डेरा समर्थक: DGP

Admin

  • August 26, 2017 8:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चंडीगढ़: यौन शोषण मामले में दोषी करार दिए गए गुरमीत राम रहीम मामले पर हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव डी एस ढेसी ने आज मीडिया को सफाई दी. उन्होंने राम रहीम को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने के दावे को गलत बताया. उन्होंने कहा कि राम रहीम को आम कैदियों के लिए बनाया गया खाना ही खाने के लिए दिया गया. राम रहीम को हेलिकॉप्टर में ले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से उन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए ले जाया गया. 
 
डी एस ढेसी ने ये भी कहा कि पहले राम रहीम को अंबाला जेल ले जाने की योजना थी लेकिन बाद में सुरक्षा कारणों से उन्हें रोहतक जेल ले जाया गया. उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा सरकार ने हेलिकॉप्टर मुहैया कराया. उन्होंने ये भी कहा कि डेरा प्रमुख को Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी जिसे हटा लिया गया है. 
 
हरियाणा के डीजीपी बी एस संधु ने कहा कि पंचकुला हिंसा को तीन घंटों के भीतर शांत करा दिया गया. उन्होंने ये भी कहा कि मारे गए सभी लोग डेरा समर्थक थे. साथ ही हंगामा करने वाले ज्यादातर लोग बाहर से आए थे. हरियाणा डीजीपी के मुताबिक हिंसा के दौरान सेना का इस्तेमाल नहीं किया गया. सेना को सिर्फ लोगों को भरोसा दिलाने के लिए बुलाया गया था और सेना ने सिर्फ फ्लैग मार्च किया.
 

Tags

Advertisement