बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 जल्द ही रिलीज होने वाली है. खास बात यह है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार एक एलियन का किरदार निभा रहे हैं. इस बीच अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 2.0 का एक मेकिंग वीडियो हाल ही में शेयर किया है.
Not just a film but an experience of a lifetime! Here is the making of #2Point0 https://t.co/DqRAefskLL
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 25, 2017