Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • OMG! तो हर रात सोने से पहले जरीन खान करती हैं ये काम…

OMG! तो हर रात सोने से पहले जरीन खान करती हैं ये काम…

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान जल्द ही 2006 में इमरान हाशमी और उदिता गोस्वामी स्टारर मूवी अक्सर की सीक्वल अक्सर 2 में नजर आने वाली हैं. इसे लेकर वो इनदिनों वो काफी व्यस्त हैं. लेकिन आज हम आपको जरीन खान के एक ऐसे सीक्रेट के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको शायद ही पता […]

Advertisement
  • August 26, 2017 5:29 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान जल्द ही 2006 में इमरान हाशमी और उदिता गोस्वामी स्टारर मूवी अक्सर की सीक्वल अक्सर 2 में नजर आने वाली हैं. इसे लेकर वो इनदिनों वो काफी व्यस्त हैं. लेकिन आज हम आपको जरीन खान के एक ऐसे सीक्रेट के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको शायद ही पता होगा.
 
जरीन खान इन दिनों रात को सोने के पहले हर रोज एक ऐसा काम कर रही हैं, जिसे सुनकर आप भी दंग हो जाएंगे. दरअसल, जरीन खान अक्सर 2 के अलावा  विक्रम भट्ट की हॉरर मूवी  ‘1921’ में भी नजर आने वाला हैं. इस फिल्म के लिए जरीन अभी से ही खुद को तैयार कर रही हैं. 
 
 
‘1921’ एक हॉरर मूवी है और जरीन ने इससे पहले कभी किसी हॉरर फिल्म में काम नहीं किया है. इसलिए उनका ये सबसे नया एक्सपीरियंस होने वाला है. खबरों की मानें तो यही कारण है कि जरीन खान हर रोज रात को सोने से पहले इनदिनों एक हॉरर मूवी जरूर देख रही हैं. 
 
वहीं जरीन की आने वाली फिल्म अक्सर 2 की बात करें तो इस फिल्म में वो सीरियल ‘सरस्वती चंद्र’ में काम कर चुके गौतम रोडे के साथ नजर आने वाली हैं. जरीन खाऩ और गौतम रोडे की फिल्म अक्सर 2 6 अक्टूबर को रिलीज होगी. 

Tags

Advertisement