UP Board Result 2019 Live Updates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं और 12वीं जारी हो गया है. यूपी बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. बागपत जिले के बड़ौत की रहने वाली तनु तोमर ने 97.80 प्रतिशत के साथ पूरे परीक्षा में टॉप किया है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी इन वेबसाइट्स पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
प्रयागराज. UP Board Result 2019 Live Updates: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. 12वीं की परीक्षा में 70 फीसदी और 10वीं की परीक्षा में 80.7 फीसदी छात्र पास हुए हैं. यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में बागपत जिले के बड़ौत की रहने वाली तनु तोमर ने 97.80 प्रतिशत के साथ पूरे परीक्षा में टॉप किया है. उन्हें 500 में से 489 मार्क्स मिले. वह श्री राम एमएम इंटर कॉलेज की छात्रा हैं. वहीं गोंडा की भाग्यश्री उपाध्याय को दूसरा स्थान हासिल हुआ है. वह पंडित राजा राम उपाध्याय स्कूल की स्टूडेंट हैं, जिन्हें 500 में से 476 मार्क्स मिले. उन्हें 95.20 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं. तीसरे नंबर पर प्रयागराज की की अकांक्षा शुक्ला हैं,जिनके 500 में से 474 नंबर मिले हैं. उनके 94.80 प्रतिशत मार्क्स हैं.
Gautam Raghuvanshi tops the Uttar Pradesh Board High School exam with 97.17% marks. Shivam secures second spot with 97% marks and Tanuja Vishwakarma secures the third position with 96.83% marks. pic.twitter.com/RRVSXeYYAs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 27, 2019
ऑनलाइन कैसे जांचे और डाउनलोड करें यूपी बोर्ड कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम 2019: (How To Check Up Board Results 2019)
#upboardresult2019 #UPBoardResults2019
Download UP Board Result class 10 and class 12 result 2019with network interruption instantly
Click Here: https://t.co/NZksFEZe34 pic.twitter.com/Ke0Zj7JRgn— Shubham Vaish (@shubhamvaish8) April 27, 2019
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में शामिल अभ्यर्थियों के सहायता के लिए बोर्ड ने मुख्यालय सहित पांच क्षेत्रिय कार्यालयों में ग्रीवांस सेल का गठन करने जा रहा है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जैसे- अधूरा परीक्षाफल, जन्मतिथि में गड़बड़ी, नाम, पता में गड़बड़ी से संबंधित शिकायत अभ्यर्थी ग्रीवांस सेल में दर्ज करा सकेंगे.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 10वीं और 12वीं परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था. लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी और वॉयस रिकॉर्डर लगाएं गए थे. इसके अलावा योगी आदित्यनाथ खुद समय-समय पर वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सेंटरों की जानकारी ले रहे थे.
मैसेज से कैसे चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट: UP Board Results 10th and 12th How To check Message
UP Board Result 2019: जानें कब और कहां चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट @upresults.nic.in