Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पुलवामा: पुलिस लाइन पर आतंकी हमला, 8 जवान शहीद, तीन आतंकी ढेर

पुलवामा: पुलिस लाइन पर आतंकी हमला, 8 जवान शहीद, तीन आतंकी ढेर

घायल जवानों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. इस हमले की जिम्‍मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली है.

Advertisement
  • August 26, 2017 3:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पुलवामा : जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा पुलिस लाइन पर आज सुबह आतंकवादी हमला हुआ है. आतंकी हमले में 4 सीआरपीएफ जवानों सहित 8 जवान शहीद हो गए और 5 अन्य घायल हैं. घायल जवानों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. इस हमले की जिम्‍मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली है. 
 
घटना शनिवार सुबह की है. पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, हमले से पहले दो से तीन संदिग्धों को पुलिस लाइन इलाके में देखा गया था. जिसके बाद मौका मिलते ही एकाएक उन्होंने CRPF जवानों और पुलिसकर्मियों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. इस हमले में तीन CRPF जवान और 1 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
 
 
घायलों को सेना के श्रीनगर के 92 बेस अस्तपाल मे भर्ती कराया गया है. फिलहाल घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. जवानों पर फायर तब किया गया जब वे ऑपेरशन के लिए निकल रहे थे. सीआरपीएफ और पुलिस के जवान को इमारत को घेर कर अज्ञात आतंकियो की तलाश शुरू हो गयी गई है. खबर है कि पुलिस क्वाटर में तीन से चार आतंकी छुपे हो सकते हैं.
 
राज्य के डीजीपी एस पी वैद ने जानकारी देते हुए कहा कि आज का दिन सुरक्षाबल के लिए बेहद दुखद है. उन्होंने कहा कि इससे सुरक्षाबलों को काफी नुकसान पहुंचा है. हमारे जवानों ने बहादुरी दिखाते हुए आतंकियों का सामना किया है. हम राज्य को पूरी तरह आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
 
बता दें कि इससे पहले बुधवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के जिला कमांडर को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था. सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर जाल बिछाया था.

Tags

Advertisement