Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंजाब-हरियाणा हिंसा पर बोले राहुल गांधी, समाज में क्रूरता के लिए कोई जगह नहीं

पंजाब-हरियाणा हिंसा पर बोले राहुल गांधी, समाज में क्रूरता के लिए कोई जगह नहीं

पंजाब और हरियाणा में आज हुई हिंसा की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कड़ी निंदा की है. राहुल गांधी ने कहा है कि हमारे समाज में हिंसा और क्रूरता के लिए कोई स्थान नहीं है. उन्होंने लोगों से शांति की अपील की है.

Advertisement
  • August 25, 2017 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: पंजाब और हरियाणा में आज हुई हिंसा की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कड़ी निंदा की है. राहुल गांधी ने कहा है कि हमारे समाज में हिंसा और क्रूरता के लिए कोई स्थान नहीं है. उन्होंने लोगों से शांति की अपील की है. 
 
राहुल गांधी के पहले कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों से शांति की अपील की हैं. इस संबंध में उन्होंने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी बात की है. इसके साथ-साथ कांग्रेस अन्य नेताओं ने भी घटना की निंदा करते हुए लोगों से शांति की अपील की है.
 
 
बता दें कि साध्वी यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को पंचकुला सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया है. कोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुए बाबा राम रहीम को दोषी माना है. अब इस केस में 28 अगस्त को फैसला सुनाया जाएगा. कोर्ट के फैसले के बाद से ही हरियाणा और पंजाब में हिंसा भड़क गई. जिसमें अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि तीन सौ से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. 
 
 
दिल्ली-नोएडा में धारा 144 लागू
पंजाब-हरियाणा में हिंसा के दिल्ली के सभी 11 जिलों नोएडा में भी धारा 144 लागू कर दिया गया है. जबकि गाजियाबाद में भी जिलाधिकारी ने कल सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. इससे पहले दिल्ली की मंगोलपुरी, जहांगीरपूरी और आनंद विहार इलाके में आगजनी और तोड़फोड़ की घटना हुई थी. DTC की दो बसें जलाई दी गई है. दिल्ली के नंद नगरी और गोकुलपुरी में राम रहीम के समर्थकों द्वारा दो बसों को आग लगाई गई. गाजियाबाद के लोनी में भी एक बस में आगजनी की सूचना है.

Tags

Advertisement