Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुरमीत राम रहीम मामले पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ऐसा ट्वीट किया कि बवाल मच गया

गुरमीत राम रहीम मामले पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ऐसा ट्वीट किया कि बवाल मच गया

पिछले तीन दिनों से देशभर में गुरमीत राम रहीम के खिलाफ आज होने वाली सुनवाई के बारे में चर्चा थी. सुबह से हर न्यूज चैनल पर नजर आ रहा था कि हरियाणा और पंजाब में कितना तनाव है.

Advertisement
  • August 25, 2017 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: पिछले तीन दिनों से देशभर में गुरमीत राम रहीम के खिलाफ आज होने वाली सुनवाई के बारे में चर्चा थी. सुबह से हर न्यूज चैनल पर नजर आ रहा था कि हरियाणा और पंजाब में कितना तनाव है. लेकिन बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को इस बात की चिंता थी कि आज रिलीज हुई उनकी फिल्म पर इस घटना का ज्यादा असर ना पड़े, लिहाजा उन्होंने एक ट्वीट किया जिसके बाद से वो ट्विटर पर ट्रोल होने लगे.
 
 
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हरियाणा के लोगों से हिंसा के दौरान सुरक्षित रहने की अपील की साथ ही ये भी कहा कि वो उनकी फिल्म ए जेंटलमैन जरूर देखें. उन्होंने अंग्रेजी में ट्वीट कर लिखा ‘ हरियाणा के सभी लोग कृप्या सुरक्षित रहें. उम्मीद करता हूं आप हमारी फिल्म ए जेंटलमैन जरूर देखेंगे’ 
 
 
इसके बाद कई लोगों ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के ट्वीट की जमकर आलोचना की. कुछ लोगों ने कहा कि बेशर्मी भरे इस ट्वीट के बाद लोगों को उनकी फिल्मों का बहिष्कार करना चाहिए. हालांकि सिद्धार्थ ने बाद में ट्वीट कर अपने पुराने ट्वीट पर सफाई भी दी. उन्होंने कहा- डेरा सच्चा सौदा प्रमुख पर फैसले से पहले उन्होंने ये ट्वीट किया था. बाद में हिंसा की खबरें आने लगीं. उन्होंने कहा कि जो लोग उनके ट्वीट पर कमेंट कर रहे हैं उन्हें बता दूं कि ये ट्वीट मैने फैसले से पहले किया था.
 

Tags

Advertisement