पंचकूला: यौन शोषण केस में पंचकुला की सीबीआई अदालत से 20 साल जेल की सजा मिलने के बाद पुलिस एहतियातन राम रहीम को एयरलिफ्ट कर रोहतक जेल ले जा रही है. इस बीच डेरा समर्थकों ने राम रहीम को मिली सजा के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता दिलावर इंसा ने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. दिलावर इंसा ने कहा कि हमारे साथ अन्याय हुआ है, हम इसकी अपील करेंगे. इंसा ने कहा कि हम आपके चैनल के माध्यम से बताना चाहते हैं कि समर्थक शांत रहें. हम इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे. डेरा के समर्थकों से शांति और धैर्य बनाए रखें. वहीं पंजाब के सीएम और हरियाणा के सीएम ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
राम रहीम को दोषी ठहराने के बाद पंचकुला में भड़की हिंसा में 5 लोगों की मौत की खबर है और कई घायल बताये जा रहे हैं. डेरा समर्थक जगह-जगह हंगामा कर रहे हैं. पंचकुला में 100 से अधिक गाड़ियों में आग लगाई गई हैं. पंजाब में दो रेलवे स्टेशन्स पर आगजनी की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक डेरा समर्थकों के उपद्रव की अभी तक 128 घटनाएं सामने आई हैं. इनमें गाड़ियों पर हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़, पुलिस पर हमला और मीडिया पर भी हमला हुआ है. डेरा समर्थकों ने इंडिया न्यूज़ की टीम पर भी डेरा समर्थकों ने हमला किया. इंडिया न्यूज़ के कैमरामेन पर समर्थकों ने हमला किया. इसके अलावा सिरसा में आज तक, टाइम्स नाउ और रिपब्लिक की टीम पर भी हमला हुआ.
समर्थक इस वक्त काफी गुस्से में हैं. वह जगह-जगह पर तोड़ फोड़ कर रहे हैं. डेरा समर्थकों को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं. पंचकूला में हो रही हिंसा में पांच लोगों की मौत भी हो गई है. वहीं पंजाब के मानसा और मलोट रेलवे स्टेशन पर भी समर्थकों ने आग लगा दी है. समर्थकों ने पंजाब के बठिंडा के बलुवाड़ा चौक पर भी आग लगा दी है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पंचकूला, बठिंडा, फिरोजपुर, मनसा में कर्फ्यू लगाया गया है. बता दें कि बाबा राम रहीम पर सजा का ऐलान 28 अगस्त को होगा और जब तक फैसले की कॉपी ना आए तकनीकी रूप से वो ऊपरी अदालत में अपील नहीं कर सकते. कोर्ट में दोषी ठहराने के फौरन बाद ही सेना की पश्चिमी कमांड ने राम रहीम को हिरासत में ले लिया. सूत्रों का कहना है कि राम रहीम को अंबाला में रखा जाएगा. पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने राम रहीम को साध्वी यौन शोषण केस में दोषी मानते हुए सजा के लिए 28 अगस्त की तारीख मुकर्रर की है. जज जब फैसला सुना रहे थे तो कोर्ट के अंदर महज सात लोग मौजूद थे और राम रहीम कोर्ट के भीतर हाथ जोड़कर खड़े थे. कोर्ट रूम में मौजूद तमाम लोगों के फोन को बंद करा दिया गया था. राम रहीम पर फैसले के मद्देनजर कानून-व्यस्था को कायम रखने के लिए सेना और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जमीन से लेकर हवा तक हालात पर नजर रखी जा रही है. पंचकूला में घारा 144 लागू है. केंद्रीय गृह मंत्रालय भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं.