नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में डेंगू का कहर जारी है, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी डेंगू की चपेट में आ गई हैं, उनका इलाज दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल (एसआरजीएच) में चल रहा है.
प्रियंका वाड्रा को 23 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका इलाज अरूप बसु (चेस्ट मेडिसेन सलाहकार) की निगरानी में हो रहा है. एसआरजीएच के चेयरमैन (बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट) एसएस राणा ने बताया कि प्रियंका वाड्रा की शुरुआत में बुखार था लेकिन बाद में टेस्ट में उन्हें डेंगू होने की पुष्टि हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्रियंका वाड्रा की हालत के बारे में पूछे जाने पर एसआरजीएच के चेयरमैन (बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट) एसएस राणा ने कहा कि उनकी स्थित पहले से बेहतर है.
राजधानी दिल्ली में डेंगू से इस साल की पहली मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में 30 जुलाई को भर्ती हुए डेंगू पीड़ित 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते दिल्ली में डेंगू के 161 नए मामले सामने आए हैं.
साल 2017 की बात करे तो अब तक कुल 657 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें दिल्ली के 325 और बाहरी राज्यों के 332 मरीज शामिल है. बता दें कि जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में 30 जुलाई को भर्ती हुए डेंगू पीड़ित 12 साल के बच्चे की मौत हो गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते दिल्ली में डेंगू के 161 नए मामले सामने आए हैं.