Judwaa 2: सलमान का ‘टन टना टन’ तो सुन लिया, अब सुनिए वरुण धवन का ‘चलती है क्या 9 से 12…’
Judwaa 2: सलमान का ‘टन टना टन’ तो सुन लिया, अब सुनिए वरुण धवन का ‘चलती है क्या 9 से 12…’
वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. हाल ही में जुडवा 2 का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था. अब जुड़वा 2 का पहला गाना ‘चलती है क्या 9 से 12...’ भी रिलीज कर दिया गया है.
August 25, 2017 7:34 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. हाल ही में जुडवा 2 का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था. अब जुड़वा 2 का पहला गाना ‘चलती है क्या 9 से 12…’ भी रिलीज कर दिया गया है.
जुड़वा 2 का यह गाना ‘चलती है क्या 9 से 12…’ सलमान खान की मूवी जुड़वा का ‘टन टना टन’ गाने लिया गया है. इस गाने में जुड़वा फिल्म के इस गाने मे सलमान खान करिश्मा कपूर के साथ नजर आए थे. अब जुड़वा 2 के इस गाने ‘चलती है क्या 9 से 12…’ के टीजर को देखकर लगता है कि ये वरुण धवन, जैकलिन और तापसी पन्नू पर फिल्माया गया है.
गाने को देखते ही सलमान खान की मूवी जुड़वा का गाना ‘टन टना टन’ की याद आ रही है. इस नये गाने को बिल्कुल पुरानी वाली सलमान खान फिल्म जुड़वा की तरह ही शूट किया गया है.
वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 के इस गाने ‘चलती है क्या 9 से 12…’ को गाने को देव नेगी और नेहा कक्कर ने अपनी आवाज दी है. वहीं इस गाने को अनु मलिक ने कंपोज किया है. इससे पहले सलमान खान की जुड़वा में इस गाने को अभिजीत भट्टाचार्य ने अपनी आवाज दी थी.