नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद 2000 रुपए के नोट को जारी किया गया लेकिन आज आरबीआई ने पहली बार 200 रुपए के नोट को जारी कर दिया है. 200 रुपए का नोट पीले रंग का होगा. जाली नोटों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम. 200 रुपए के अलावा आरबीआई ने 50 रुपए का नया नोट भी जारी किया है.
गौरतलब है कि पहले इस नोट को 8 सितंबर को जारी किया जाना था, 200 रुपये के नोट की ब्लैक मार्केटिंग न हो इसके लिए आरबीआई ने पहले से ही कदम उठा लिए हैं. आरबीआई को उम्मीद है कि नए नोट को लोग हाथों-हाथ ले लेंगे और जमाखोरी कर सकते हैं. 200 रुपए के नोट की आज हम आपको पांच खास बातों के बारे में बताने जा रहे हैं.
200 रुपए के नोट की खास बातें
1) 200 रुपए के नोट में पीछे की ओर सांची स्तूप का मोटिफ दिया गया है.
2) नोट को चमकीले पीले कलर में जारी किया गया है और इसमें महात्मा गांधी की तस्वीर नोट के बीचोंबीच है.
3) डिजाइन, जियोमैट्रिक पैटर्न और अगले व पिछले हिस्से में एक खास तरह की कलर स्कीम का इस्तेमाल किया गया है.
4) 200 रुपए के नोट के पीछे स्वच्छ भारत का लोगो लगा हुआ है और नोट को किस साल प्रिंट किया गया है इस बात की जानकारी नोट के लेफ्ट में छपी होगी.
ग्राहकों को दुखी करने वाले बैंकों पर RBI का डंडा, एकाउंट नंबर पोर्टेबलिटी की तैयारी करें बैंक
5) 200 रुपए के इस नोट में अलग-अलग जगह RBI, भारत, INDIA और 200 लिखा हुआ है, ये सभी काफी छोटे-छोटे अक्षरों में लिखे गए हैं कि बिना लेंस के नजर नहीं आएंगे.
6) नोट में अन्य सभी नोटों की तरह सुरक्षा धागा है, जिस पर भारत और RBI लिखा हुआ है, हरे रंग का यह सुरक्षा धागा नोट को तिरछा करने पर नीले रंग में चमकता है.
ग्राहकों को दुखी करने वाले बैंकों पर RBI का डंडा, एकाउंट नंबर पोर्टेबलिटी की तैयारी करें बैंक