RPF Constable Ancillary Result 2019: रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) ने आरपीएफ कॉन्सटेबल (एन्सिलरी) परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने आरपीएफ कॉन्सटेबल परीक्षा के ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी, ग्रुप डी और ग्रुप एफ का सीबीटी टेस्ट दिया है, वे आरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट cpanc.rpfonlinereg.org पर अपना परिणाम चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं. आरपीएफ कॉन्सटेबल एन्सिलरी परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को पीईटी (PET) और पीएमटी (PMT) राउंड के लिए सेलेक्ट किया गया है.
नई दिल्ली. RPF Constable Ancillary Result 2019: रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) ने आरपीएफ कॉन्सटेबल एन्सिलरी एग्जाम 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने आरपीएफ कॉन्सटेबल एंसिलरी का सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) दिया है वे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अभ्यर्थी रेलवे सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट cpanc.rpfonlinereg.org पर लॉगिन कर अपना रिजल्ट चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं. आरपीएफ कॉन्स्टेबल का रिजल्ट ग्रुप के आधार पर जारी किया है. आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी, ग्रुप डी, ग्रुप ई, ग्रुप एफ का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. जिन अभ्यर्थियों का नाम और रोल नंबर रिजल्ट में दिया गया है, उन्हें पीईटी और पीएमटी राउंड के लिए सेलेक्ट किया गया है.
RPF Constable Ancillary result 2019 ऐसे चेक करें-
आरपीएफ कॉन्सेडबल एंसिलरी रिजल्ट 2019 में पास हुए अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर और वर्ग की जानकारी पीडीएफ में दी गई है. आप इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकते हैं-
1. आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट cpanc.rpfonlinereg.org पर ओपन करें.
2. वेबसाइट के होम पेज पर Qualified Candidates for PET and PMT लिंक पर क्लिक करें.
3. क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
4. अपने ग्रुप ए, बी, सी, डी, ई और एफ में से अपना ग्रुप सेलेक्ट करें.
5. पीडीएफ फॉरमेट में आपको रिजल्ट दिखेगा.
6. अभ्यर्थी नाम और रोल नंबर के आधार पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
7. साथ ही पीडीएफ को सेव कर डाउनलोड भी कर सकते हैं.
RPF Constable Ancillary result 2019 : रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक-
1. Group A
2. Group B
3. Group C
4. Group D
5. Group E
6. Group F
आपको बता दे ंकि आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा के ग्रुप ए में साउदर्न रेलवे, साउथ वेस्टर्न रेलवे और साउथ सेंट्रल रेलवे के लिए परीक्षा हुई थी. इसी तरह ग्रुप बी में सेंट्रल, वेस्टर्न, वेस्टर्न सेंट्रल और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के लिए परीक्षा हुई. ग्रुप सी में ईस्टर्न, ईस्टर्न सेंट्रल और साउथ ईस्टर्न रेलवे के अभ्यर्थियों के नाम है. वहीं ग्रुप डी में नोर्थ वेस्टर्न फ्रंटियर रेलवे और ग्रुप एफ में आरपीएसएफ के पुरुष अभ्यर्थियों का रिजल्ट है.
RRC NCR Group D 2019: जानिए क्या है आरआरसी एनसीआर ग्रुप डी परीक्षा की चयन प्रक्रिया और एग्जाम पैटर्न