अहमदाबाद. गुजरात में स्वाइन फ्लू की चलते हो रही मौत का अकड़ा 3०० के पार पहुंच चुका है. इतना ही नहीं आने वाले दिनों में ये अकड़ा और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है. प्रदेश में स्वाइन फ्लू के मामले को बढ़ता देख हाई कोर्ट ने सरकार से मामले पर सफाई मांगी है.
सरकार की माने तो वह इस संक्रमण को ‘मौसमी इंफ्लूएंजा’ की तरह देख रही है, लेकिन इसके प्रसार पर रोक लगाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. वही शहर के सभी सिविल अस्पताल में स्वाइन फ्लू के लिए स्पेशल आइसोलेशन वार्ड बनाये गए है.
जहां संक्रमित मरीज को 24 घंटे ऑब्जरवेशन में रखा जा रहा है और सामान्य होने पर ही अन्य वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. साथ ही मास्क और टमी फ्लू टेबलेट घर-घर बांटे जा रहे हैं. सरकार की ओर से घर घर सर्वे भी कराया जा रहा है ताकि स्वाइन फ्लू को बढ़ने से रोका जा सके.
सरकारी आकड़ो के मुताबिक स्वाइन फ्लू से राज्य में इस साल जनवरी से अब तक 3०० लोग जान गंवा चुके हैं. सिर्फ अगस्त माह में ही अब तक 100 से ज्यादा लोग इस वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. गुजरात हाईकोर्ट में स्वाइन फ्लू पर दायर की गई एक जनहित याचिका पर सरकार ने माना कि स्वाइन फ्लु को लेकर गुजरात में वायरस का पैटर्न बदल गया है. वहीं सरकार ने इस मामले में 45 पन्नों की एक रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष पेश की है.
कोर्ट में स्वाइन फ्लू से हुई मौतों की जवाबदेही के लिए याचिका दायर की गई थी. कोर्ट में दिए जवाब में गुजरात सरकार ने कहा है कि सभी अस्पतालों में 599 वेंटीलेटर मुहैया करवाये गये हैं साथ ही राज्य के अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए एक हजार से भी ज्यादा बैड की व्यवस्था की गई है. गुजरात में फिलहाल 1795 लोग इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती हैं. सौराष्ट्र में सबसे ज्यादा स्वाइन फ्लू ने अपना कहर बरपाया है, यहां 95 लोगों की मौत हुई इस वायरस के चलते हुई है.