Advertisement

अब सितंबर में नहीं, 25 अगस्त को RBI जारी करेगा 200 रुपए का नोट

2000 रुपए के नोट के बाद अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पहली बार 200 रुपए का नया नोट लाने की तैयारी में है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल आरबीआई 200 रुपए के नए नोट को जारी करेगा.

Advertisement
  • August 24, 2017 7:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : 2000 रुपए के नोट के बाद अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पहली बार 200 रुपए का नया नोट लाने की तैयारी में है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल आरबीआई 200 रुपए के नए नोट को जारी करेगा. 

200 रुपए का नोट पीले रंग का होगा, गौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने आरबीआई को 200 रुपए का नोट जारी करने की अनुमति दी थी.  
 
गौरतलब है कि पहले इस नोट को 8 सितंबर को जारी किया जाना था, 200 रुपये के नोट की ब्लैक मार्केटिंग न हो इसके लिए आरबीआई ने पहले से ही कदम उठा लिए हैं. आरबीआई को उम्मीद है कि नए नोट को लोग हाथों-हाथ ले लेंगे और जमाखोरी कर सकते हैं. 
 
 
इससे बचने के लिए 50 करोड़ नोट छापे गए हैं, ताकि इनकी पूरे देश में कमी न हो. सूत्रों के अनुसार 100 रुपये और 500 रुपये के बीच का कोई नोट अभी तक उपलब्ध नहीं है इसलिए RBI का मानना है कि 200 रुपये का नोट काफी उपयोगी होगा और इससे नोटों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा सकेगी.
200 रुपए का नोट पीले रंग का होगा, गौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने आरबीआई को 200 रुपए का नोट जारी करने की अनुमति दी थी.  
 

Tags

Advertisement