Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • न्यायलय के फैसले पर कोई तर्क नहीं कर सकता- अमिताभ बच्चन

न्यायलय के फैसले पर कोई तर्क नहीं कर सकता- अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के समारोह में तीन तालाक पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि उच्च न्यायलय के फैसले पर कोई तर्क नहीं कर सकता हैं. कोर्ट का फैसला सर्वोच्च है.

Advertisement
  • August 24, 2017 7:42 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के समारोह में तीन तालाक पर अपनी प्रतिक्रिया दी . उन्होंने कहा कि उच्च न्यायलय के फैसले पर कोई तर्क नहीं कर सकता हैं. कोर्ट का फैसला सर्वोच्च है.
 
बच्चन ने कहा कि ‘फैसला खुद ही बोलता है और हम अपने देश के कानून से तर्क नहीं कर सकते.’ इस फैसले पर हमें कुछ बोलने की जरूरत नहीं है. उन्होंने महिला शिक्षा पर भी अपनी बात रखी.
 
केबीसी के समारोह मंच से कहा कि ‘लड़कियों को शिक्षित होने से रोक दिया जाता है क्योंकि उसका विवाह करना होता है, इसलिए उस पर पैसे क्यों खर्च किए जाएं. मुझे उनके लिए दुख होता है. वे बाहर आकर और मेरे सामने (केबीसी के लिए) हॉट सीट पर बैठने के लिए सालों से चल रहे नियमों और कुरीतियों को तोड़कर यहां आती हैं .वे उसमें सफल होती हैं जिसका सपना उन्होंने अपने लिए देखा होता है जो बहुत ही प्रेरक होता है.’
 
 
गौरतलब है कि 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए इसे अवैध करार दे दिया है. कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने बहुमत से यह फैसला सुनाया है. 5 में से तीन जजों ने तीन तलाक को अवैध माना था.

Tags

Advertisement