Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत में रह रहे अपने नागरिकों को चीन ने दिए सतर्क रहने के निर्देश, कहा- सुरक्षा पर ध्यान दें

भारत में रह रहे अपने नागरिकों को चीन ने दिए सतर्क रहने के निर्देश, कहा- सुरक्षा पर ध्यान दें

डोकलाम को लेकर पिछले दो महीनों से भी ज्यादा वक्त से भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसी तनाव की स्थिति के बीच चीन ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
  • August 24, 2017 5:24 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : डोकलाम को लेकर पिछले दो महीनों से भी ज्यादा वक्त से भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसी तनाव की स्थिति के बीच चीन ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
 
चीन ने अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. भारत में स्थित चीनी दूतावास ने यह एडवाइजरी जारी की है. इसमें भारत में बसे चीनी नागरिकों को निजी सुरक्षा और स्थानीय सुरक्षा की स्थिति पर ध्यान देने के लिए कहा गया है.
 
इसके साथ ही चीन ने अपने नागरिकों को आपदा और बीमारियों से भी बचे रहने के लिए कहा है. चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने इस एडवाइजरी को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इससे पहले भी चीन ने 8 जुलाई को नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की थी.
 
बता दें कि डोकलाम को लेकर भारत और चीन के बीच तनाव जारी है. चीन लगातार ही भारत को डोकलाम से सेना हटाने के लिए धमकियां दे रहा है तो वहीं भारत शांति से इस मसले को हल करना चाहता है. 
 
हालांकि चीन की ओर से लगातार आ रही धमकियों के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कह दिया है कि देश की सुरक्षा पर किसी तरह की आंच नहीं आने दी जाएगी. राजनाथ ने कहा कि भारत ने किसी पर हमला नहीं किया और डोकलाम का सकारात्मक हल निकलेगा. आईटीबीपी के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए राजनाथ ने कहा कि दुनिया में कौन सी ताकत है जो भारत की ओर आंखे उठाकर देखेगा.
 
 
राजनाथ ने कहा कि भारत-चीन के बीच डोकलाम को लेकर जो गतिरोध है, उसका समाधान जल्द निकलेगा. चीन भी अपनी तरह से कोई सकारात्मक पहल करेगा. उन्होंने भारत दुनिया का ऐसा देश है जिसने पहले से कभी हमला नहीं किया है. हम ना कभी आक्रान्ता रहे हैं और न ही कभी विस्तारवादी रहे हैं. 
 
इसके अलावा चीन ने डोकलाम के साथ ही लद्दाख की पैगॉन्ग झील में भी घुसपैठ करने की कोशिश की थी. हालांकि भारतीय सेना ने चीन की इस कोशिश को नाकाम कर दिया था. 
 

Tags

Advertisement