Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • OMG! फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल’ की ये बोल्ड एक्ट्रेस ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में पार्वती के रोल में

OMG! फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल’ की ये बोल्ड एक्ट्रेस ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में पार्वती के रोल में

मधुर भंडारकर की फिल्म कलेंडर गर्ल से अपने करियर की शुरूआत करने वाली आकांक्षा पुरी को आपने बेहद बोल्ड अंदाज में देखा होगा. लेकिन अब कैलेंडर गर्ल आकांक्षा पुरी छोटे पर्द की ओर रुख करने जा रही है.

Advertisement
  • August 24, 2017 5:16 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. मधुर भंडारकर की फिल्म कलेंडर गर्ल से अपने करियर की शुरूआत करने वाली आकांक्षा पुरी को आपने बेहद बोल्ड अंदाज में देखा होगा. लेकिन अब कैलेंडर गर्ल आकांक्षा पुरी छोटे पर्द की ओर रुख करने जा रही है.
 
सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर आने वाला नया शो ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में आकांशा पुरी पार्वती की भूमिका निभाती हुई नजर आंएगी. इस रोल के लिए आकांक्षा काफी उत्साहित हैं. इश शो में आकांक्षा गणेश की मां के रोल निभाएंगी. 
 
 
 
इदौर से ताल्लुक रखने वाली आकांक्षा का मानना है कि उनकी हिंदी पर अच्छी पकड़ है और वो इस शो में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगी. उन्हें लगता है कि मुझे शो मेकर्स का फोन आया और मैंने इस पॉवरफुल शो में अभिनय करने के लिए हां कर दी.
 
 
 
बता दें कि सोनी टीवी पर हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे शो के प्रसारण की शुरूआत हुई है. शो की ख़ास बात यह है कि शो में गणेश की अलग दृष्टिकोण से कहानी कहने की कोशिश की गयी है.
 
 
शो के सेट, कॉस्ट्यूम, और जैवलरी पर भी खास ध्यान दिया गया है. इस सीरियल को अभिमन्यु सिंह ने Contiloe Picture Pvt Ltd के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. शो के लिए मुंबई से 25 किमी. नैगांव में 3.5 एकड़ में सेट लगाया है, जिसपर 2.5-3 करोड़ रुपए का खर्च आया है.

Tags

Advertisement