नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 लॉन्च कर दिया है, आप भी अगर सैमसंग लवर हैं तो ये फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा.
क्या है इस स्मार्टफोन की खासियत
पहले लॉन्च हुए नोट के मुकाबले सैमसंग के इस स्मार्टफोन में बड़ी डिस्पले, ड्यूल कैमरा सैटअप और बिक्सबाई वॉयस एसेंसमेंट दिया गया है. यह फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को आप मिडनाइट ब्लैक, मैपल गोल्ड, ऑर्चिड ग्रे और डीप सी ब्लू कलर में उपलब्ध होगा. बता दें कि आज से चुनिंदा मार्केट में इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी. 15 सितंबर से ये फोन उपलब्ध कराया जाएगा. भारत में इस फोन को कब लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इस बात को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है.
ये हैं Samsung Galaxy Note 8 के खास फीचर्स
1) इस हैंडसेट में 6.3 इंच की इनफिनिटी डिस्प्ले (2930*1440) दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 64,128 और 256GB का इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे आप मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3300mAh की बैटरी दी गई है.
6) ये स्मार्टफोन 7.1.1 नॉगट सपोर्ट करता है.
7) इस हाईटेक स्मार्टफोन में ब्लूटूथ का 5.0 वर्जन सपोर्ट करता है.
सेल्फी सॉफ्ट लाइट फीचर से लैस है माइक्रोमैक्स Canvas Infinity, जानें कीमत
क्या है कीमत
अमेरिका में इस स्मार्टफोन की कीमत 930 डॉलर (लगभग 59,561 रुपए) तय की गई है, वहीं यूके में सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की कीमत 869 पांउड (लगभग 71,171 रुपए) तय की गई है, अब देखने वाली बात ये है कि भारत में कंपनी इस स्मार्टफोन की कीमत क्या तय करती है. फिलहाल कंपनी ने इस फोन को न्यूयॉर्क में लॉन्च किया गया है.
सेल्फी सॉफ्ट लाइट फीचर से लैस है माइक्रोमैक्स Canvas Infinity, जानें कीमत