मेरठ : 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा तीन तलाक को असंवैधानिक घोषित करने के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि ऐसे मामले अब सामने नहीं आएंगे. लेकिन कोर्ट के इस फैसले के अगले दिन ही तीन तलाक का पहला मामला सामने आया है. जिस महिला को उसके पति ने तलाक दिया है, वह तीन बच्चों की मां है.
पीड़ित महिला के अनुसार उसका पति उसे दहेज के लिए परेशान करता था. बुधवार को महिला के पति ने उसे घर से निकाल दिया. जब महिला ने पति को सुप्रीम कोर्ट के फैसला का हवाला दिया. तो पति ने गुस्से में आकर उसे सबके सामने तलाक-तलाक-तलाक बोल दिया. पीड़ित महिला ने थाने में मामले की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
मामला मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र का है. पीडि़ता ने पति के खिलाफ सरधना थाने में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है. महिला के अनुसार मेरठ की अरशी निदा का निकाह करीब 6 साल पहले मोहल्ले के ही सिराज खान के साथ हुआ था.
मेरठ में एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दहेज़ उत्पीड़न और मारपीट की धाराओं में ससुराल पक्ष पर मुकदमा कायम किया गया है.