अब हैंडसेट मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है रिलायंस, आज से ‘जियोफोन’ की प्री-बुकिंग शुरू

रिलायंस जियो के टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचाने के बाद अब कंपनी हैंडसेट मार्केट में कदम रखने वाली है, आज से जियोफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी.

Advertisement
अब हैंडसेट मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है रिलायंस, आज से ‘जियोफोन’ की प्री-बुकिंग शुरू

Admin

  • August 24, 2017 3:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : रिलायंस जियो के टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचाने के बाद अब कंपनी हैंडसेट मार्केट में कदम रखने वाली है, आज से जियोफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी. एनुअल जनरल मीटिंग में रिलायंस ने इस फोन के लॉन्च की घोषण की थी.
 
बता दें कि इस फोन की कीमत 1500 रुपए है लेकिन एक गौर करने वाली बात ये है कि आपको ये फोन फ्री ऑफ कॉस्ट ही पड़ेगा क्योंकि तीन साल बाद आपको पैसे वापस मिल जाएंगे. अगर आप भी फोन खरीदना चाहते हैं तो आज शाम 5.30 बजे से इसकी बुकिंग की जा सकेगी. फोन पहले आओ-पहले पाओ के तर्ज पर दिया जाएगा.
 
 
कैसा करना होगा भुगतान
 
अब आपके जहन में ये सवाल आ रहा होगा कि इस फोन को खरीदने के लिए आपको भुगतान ऑनलाइन करना होगा या ऑफलाइन तो आपके इस सवाल का जवाब ये है कि बुकिंग कराते समय आपको 500 रुपए का भुगतान करना होगा, बाकि बचे 1000 रुपए का भुगतान डिलेवरी के समय करना होगा.
 
‘जियोफोन’ के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) रिलांयस के इस फोन में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई होगी.
2) टाइपिंग के लिए अल्फान्यूमेरिक कीपैड दिया गया है.
3) इंटरनल मेमोरी के अलावा मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है.
4) यह फोन 22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा
 
माइक्रोमैक्स Evok Dual Note की सेल शुरू, 999 रुपए में खरीदने का मौका
 
5) इस फोन को आप किसी भी टीवी से कनेक्ट कर टीवी देख सकेंगे.
6) इस फोन में वॉयस कमांड फीचर भी दिया गया होगा जिसकी मदद से आप किसी को भी मैसेज या कॉल बेहद आसानी से कर सकेंगे.
7) रिलांयस के इस फोन में जियो सिनेमा, जियो टीवी जैसे एप्स पहले से ही प्री-इंस्टाल होकर मिलेंगे.
8) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए इस फोन में यूजर्स को डिजिटल पेमेंट का भी फीचर मिलेगा.
 
ऐसे कराएं बुकिंग
 
फोन की प्री बुकिंग 500 रुपए के भुगतान के साथ कंपनी की वेबसाइट व एप ‘मायजियो’ तथा रिलायंस डिजिटल आदि स्टोर पर की जा सकती है.

माइक्रोमैक्स Evok Dual Note की सेल शुरू, 999 रुपए में खरीदने का मौका

Tags

Advertisement