Kasuti Zindagi Kay 2, 24 April 2019 Full Episode Written Update: अनुराग प्रेरणा को विक्रांत से दूर रहने के लिये कहता है लेकिन तभी प्रेरणा के पैर पर चोट लग जाती है. अनुराग उसे गोद में लेकर कमरे में जाता है और गले लगा लेता है कि तभी....
नई दिल्ली Zindagi Kay 2, 24 April 2019full Episode Written Update:
8. कसौटी जिंदगी की 2 के आज के एपिसोड में वीना प्रेरणा को फोन कर कहती है कि वो जेल से कैसे निकली और बासू बाड़ी क्यों गई. प्रेरणा उन्हे कहती है कि वो कोमोलिका से बदला लेने के लिये वहां आई है. वीना से प्रेरणा शिवानी के रिश्ते के बारे में पूछती है तब वो लोह उसे झूठ बोल देती है कि लड़के ने शिवानी के पंसद कर लिया है वो लोग उसे कोमोलिका के भाई के बारे में कुछ नही बताती है. वीना शिवानी को फोन रख कर समझाती है कि वो उस लड़के के घऱ जाकर उन लोगो से बात करेंगी.
8.5 अनुराग प्रेरणा को रोक कर बात करता है कि वो विक्रांत से मिलकर ठीक नही किया. वो कहता है कि वो अच्छा लड़का नही है. लेकिन प्रेरणा उससे वो बात की सफाई चाहती है जिसमें कोमोलिका ने उसे बताया था कि अनुराग ने उससे शादी पैसे के लिये किया और उसके प्यार का सौदा कर लिया. अनुराग मन में सोचता है कि कोमोलिका ने उसकी मदद की है. वो प्रेरणा के मन में नफरत भरने के लिये कहता है कि कोमोलिका से शादी करने के बाद उसका बिजनेस काफी उंचा गया है.प्रेरणा उसे कहती है कि वो उसका बिजनेस बंद करवा कर दिखाएगी.
8.10 वीना शिवानी की शादी की बात करने उस लड़के के घऱ जाती है जिसे रौनित ने भगा दिया होता है. वहीं प्रेरणा अनुराग से बात कर निकल रही होती है कि अचानक उसके पैर पर चोट लग जाती है.प्रेरणा को खड़ा भी नही हुआ जाता है और वो रोने लगती है जिसके बाद अनुराग उसे संभालने की कोशीश करता है. प्रेरणा उसे दूर हटा कर कहती है कि उसे कोई हक नही है उसे छूने का.
8.15 अनुराग को प्रेरणा का दर्द देखा नही जाता है और वो उसे गोद में उठा कर कमरे में ले जाता है. प्रेरणा जोर से चिल्लाती है कि वो उसे छोड़ दे लेकिन अनुराग ना सिर्फ उसे अच्छे से बिठाता है उसके पैर पर मलहम भी लगाता है. प्रेरणा अनुराग को कहती है कि वो इतना बुरा क्यों है जिसके जवाब में वो उसे कहता है कि एक वक्त था प्रेरणा उससे पूछती थी की वो इतना अच्छा क्यों हैं. प्रेरणा उसे कहती है कि तब वो उसे पहचान नही पाई थी. वो कहता है कि क्या वो अब उसे पहचान गई है.
8.20 अनुराग प्रेरणा बात कर ही रहे होते हैं. वो प्रेरणा को कहता है कि वो उसके छूने पर कमजोर पड़ जाती है लेकिन प्रेरणा उसे कहती है कि वो कमजोर नही है. लेकिन अनुराग कहता है कि वो अगर कमजोर नही होती तो उसे छोड़ कर जा चुकी होती. प्रेरणा अनुराग के कमरे से जा रही होती है कि कालीन में फंसकर वो फिर गिर रही होती है कि अनुराग उसे गले लगा लेता है. दोनो गले लगे होते हैं कि तभी वहां कोमोलिका आ जाती है.
8.25 कोमोलिका को देखकर अनुराग परेशान हो जाता है तो प्रेरणा भी बड़े नखरे के साथ कोमोलिका को देखती है. वो वहां से निकल रही होती है कि कोमोलिका उससे जानना चाहती है कि वो वहां क्या कर रही थी. प्रेरणा जाते जाते रूक जाती है और कहती है कि वो उससे बात नही करना चाहती है और वो ये सवाल अपने नकली पति से पूछ ले.
https://www.youtube.com/watch?v=y40xO4Rd0fA