जमानत पर जेल से छूटने के बाद भी कर्नल पुरोहित का निलंबन बरकरार रहेगा- आर्मी सूत्र

मालेगांव ब्लास्ट में लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित 9 साल बाद बुधवार को जेल से जमानत पर रिहा हुए. पुरोहित को 20 जनवरी 2009 को गिरफ्तारी के कारण निलंबित किया गया था. मगर सूत्रों का कहना है कि जमानत के बाद भी फिलहाल पुरोहित निलंबन में ही रहेंगे. उनका निलंबन तुरंत वापस नहीं होगा.

Advertisement
जमानत पर जेल से छूटने के बाद भी कर्नल पुरोहित का निलंबन बरकरार रहेगा- आर्मी सूत्र

Admin

  • August 23, 2017 1:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. मालेगांव ब्लास्ट में लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित 9 साल बाद बुधवार को जेल से जमानत पर रिहा हुए. पुरोहित को 20 जनवरी 2009 को गिरफ्तारी के कारण निलंबित किया गया था. मगर सूत्रों का कहना है कि जमानत के बाद भी फिलहाल पुरोहित निलंबन में ही रहेंगे. उनका निलंबन तुरंत वापस नहीं होगा.
 
आद जेल से बाहर आने के बाद पुरोहित ने सबसे पहले अपनी पुरानी यूनिट दक्षिणी कमांड लैजियन यूनिट में रिपोर्ट किया. बताया जा रहा है कि आज रात पुरोहित मुंबई के आर्मी क्वार्टर में रहेंगे. उसके बाद उन्हें पुणे भेजा जाएगा जहां उनकी यूनिट है. उनकी जान को खतरे के मद्देनजर उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई है.
 
आर्मी के सूत्रों की मानें तो अभी कर्नल पुरोहित पर अनुशासनात्मक बैन रहेगा यानी कि ना तो उनका प्रमोशन होगा और न ही कहीं पोस्टिंग होगी और न ही उन्हें कहीं ऑपरेशनल ड्यूटी पर भेजा जाएगा.  
 
मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी कर्नल पुरोहित को SC ने दी सशर्त जमानत
 
बता दें कि पुरोहित को सुप्रीम कोर्ट से सोमवार को ही जमानत मिल गई थी. उनके वकील श्रीकांत शिवदे ने बहुत कोशिश की कि पुरोहित को मंगलवार को घर वापस लाया जा सके, लेकिन औपचारिकताएं इतनी ज्यादा थीं कि उन्हें बुधवार को रिहा किया गया.
 
कर्नल पुरोहित ने रिहाई के बाद जल्द ही सेना से फिर से जुड़ने की इच्छा भी जताई है. उन्होंने कहा है कि वह फिर से अपनी वर्दी पहनना चाहते हैं और सेना से जुड़ना चाहते हैं. बता दें कि रिहाई के 24 घंटे के अंदर ही पुरोहित को पुणे में सेना के सामने हाजिरी देनी है.
 
बता दें कि आर्मी से साल 2008 में मालेगांव ब्लास्ट मामले में कर्नल पुरोहित की गिरफ्तारी के बाद सेना ने उन्हें निलंबित कर दिया था, लेकिन अब कहा जा रहा है कि आर्मी उनके निलंबन को रद्द भी कर सकती है. कर्नल श्रीकांत पुरोहित ने कहा, ‘मैं जवानों के परिवार से आता हूं. मुझे लेकर अब आगे का फैसला आर्मी को ही करना है. 
 
 
ये था मामला
29 सितंबर 2008 को मालेगांव में एक बाइक में बम लगाकर विस्फोट किया गया था. इस धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 100 लोग घाटल हो गए थे. साध्वी प्रज्ञा पर भोपाल, फरीदाबाद की बैठक में धमाके की साजिश रचने के आरोप लगे थे. साध्वी और पुरोहित को 2008 में गिरफ्तार किया गया था.
 

मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी कर्नल पुरोहित को SC ने दी सशर्त जमानत

Tags

Advertisement