नई दिल्ली. देश में क्रिकेट की शीर्ष संस्था बीसीसीआई में सुधार लागू ना करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना, सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के इन सभी अधिकारियों को 19 सितंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश भी जारी किया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने BCCI के नए संविधान के ड्राफ्ट को तैयार करने का निर्देश COA को जारी किया है.
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि इस ड्राफ्ट को बाकी पक्षों को दिया जाए ताकि वो सुझाव दे सकें और बेहतर संविधान का निर्माण हो सके.
सुप्रीम कोर्ट ने BCCI और राज्य एसोसिएशनों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ये कोई बैडमिंटन का शटल गेम नहीं है. कोर्ट ने सवाल करते हुए कहा कि अभी तक लोढ़ा पैनल की कोई भी सिफारिश क्यों लागू नहीं की गई? बता दें कि अब इस मामले पर कोर्ट 19 सितंबर को अगली सुनवाई करेगा.
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से बीसीसीआई कोर्ट-कचहरी का चक्कर काट रहा है. बीसीसीआई लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं कर पा रही है, यही वजह है कि कोर्ट में कोई न कोई माम ला चलता ही रहता है.