IPL 2019 RCB vs KXIP 42nd Match Dream 11 Prediction: आईपीएल 2019 में 24 अप्रैल (बुधवार) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच होगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. किंग्स इलेवन के नजरिए से अगर देखा जाए तो ये मैच उनके लिए काफी अहम है. अगर किंग्स की टीम ये मुकाबला जीतने में सफल रही तो उसकी संभावनाएं अगले दौर में पहुंचने की बनी रहेंगी. वहीं विराट कोहली की आरसीबी का इरादा किंग्स इवेवन पंजाब को इस सत्र मे दूसरी बार मात देने का होगा. मोहाली में खेले गए पिछले मैच में आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब को पटखनी दी थी.
बेंगलुरु. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 24 अप्रैल को रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला होगा. ये आईपीएल सत्र 2019 का 42वां मैच होगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. किग्स इलेवन की टीम इस मैच को जीतकर पिछली अंतिम चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों के कायम रखना चाहेगी. वहीं आरसीबी की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इस सत्र में दूसरा मैच जीतने के इरादे से उतरेगी. इससे पहले जब मोहाली में दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था तो उस मुकाबले में विराट कोहली की आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच में कांटे की टक्कर होगी. रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर की टीम के लिए आईपीएल 2019 में कुछ खास नहीं बचा है. अगर आरसीबी को अंतिम चार में पहुंचना है तो उसे हर हाल में सभी मुकाबले जीतने होंगे जो एक मु्श्किल काम है. आइए हम आपको इस हाई वोल्टेज मैच की ड्रीम इलेवन के बारें बताते हैं.
ड्रीम इलेवन एक गेम है जिस हर कोई खेल सकता है. इस खेल में शामिल होने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में ड्रीम इलेवन एप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आप इस गेम में शामिल हो सकते हैं. ड्रीम इलेवन गेम में आपको दोनों टीमों के ऐसे संभावित खिलाड़ी चुनने हैं जो मैच के दौरान बेहतरीन पदर्शन करें जिससे आपके ज्यादा से ज्यादा प्वॉइंट बनें.
https://youtu.be/74IwxSFR_GM
अगर आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ियों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया तो आप लाखों रुपये का ईनाम जीत सकते हैं. ड्रीम इलेवन चुनने के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है. इसके लिए आप हमारे द्वारा चुनी गई ड्रीम इलेवन से भी हेल्प ले सकते हैं.
https://youtu.be/LMz1ROd7P7g
ड्रीम इलेवन सिलेक्ट करते वक्त ये ध्यान रखा जाता है कि किसी एक टीम से 7 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं चुन सकते. इसके अलावा दोंनों टीमों में से एक ही विकेटकीपर का चयन किया जाता है. वहीं ऑलराउंडर्स और बॉलर्स का भी चयन करना जरुरी.
https://youtu.be/MBIpmBRYf1Q
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम- विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कुलवंत खेजरोलिया, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, नाथन कुल्टर-नाइल, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), नवदीप सैनी, टिम साउथी, उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, शिवम दुबे, प्रयास रे बर्मन, शिमरोन हेटमेयर, अक्षदीप नाथ, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार, हेनरिक क्लासेन, गुरकीरत सिंह मान और देवदत्त पडिक्कल.
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम- लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाय, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एम हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.
ड्रीम इलेवन- विराट कोहली (कप्तान) एबी डिवीलियर्स, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, नवदीप सैनी, लोकेश राहुल (विकेटकीपर) क्रिस गेल (उपकप्तान), डेविड मिलर, मोहम्मद शमी, मयंक अग्रवाल, सैम कुरेन
Happy Birthday Sachin Tendulkar: मंकीगेट विवाद में हरभजन सिंह के गार्जियन बने थे सचिन तेंदुलकर