छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर में बुधवार सुबह एक स्कूल में अमोनिया गैस का सिलेंडर फटने से अफरा तफरी मच गई. सिलेंडर फटने से फैली आग और गैस की चपेट में आने से 25 बच्चों की हालत बिगड़ गई. सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
छिंदवाड़ा के भारतीय विद्या मंदिर में यह घटना हुई. इसके चलते ना केवल बच्चे बल्कि टीचर्स भी बेहोश होने लगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कूल के कोल्ड स्टोरेज में रखा अमोनिया गैस का सिलेंडर बुधवार की सुबह फट गया. सिलेंडर फटने से आग भी लग गई.
बच्चों की हालत बिगड़ते देख ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी और बच्चों को अस्पताल पहुंचा दिया गया. घटना के बाद तुरंत ही बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला गया.
सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन स्कूल पहुंच गए. घटना की खबर मिलते ही शहर में दहशत पसर गई. सूचना पाते ही कलेक्टर और एसडीएम राजेश शाही भी मौके पर पहुंच गए.