Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 23 April 2019 Full Episode Written Updates: शर्लिन की शादी की गवाह बनेगी सरला

Kundali Bhagya 23 April 2019 Full Episode Written Updates: शर्लिन की शादी की गवाह बनेगी सरला

Kundali Bhagya 23 April 2019 Full Episode Written Updates: सरला वहां पहुंच जाती है जहां शर्लिन और पृथ्वी शादी कर रहे होते हैं. लेकिन क्या सरला देख लेगी सेहरा के पीछे पृथ्वी का चेहरा ...

Advertisement
Kundali Bhagya 23 April 2019 Full Episode Written Updates: sharlin caught by sarla on her marriage with prithvi 
  • April 23, 2019 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली Kundali Bhagya 23 April 2019 Full Episode Written Updates: 

9.30 बैचलर पार्टी में महेश राखी की नोक झोक हो रही होती है जिसे सृष्टी ये कहकर सुलझा देती है कि अगर महेश फ्लर्ट कर रहें हैं तो वो भी किसी के साथ फ्लर्ट कर ले लेकिन महेश इस बात पर गुस्सा हो जाता है. वही मंदिर में पंडित के सामने पृथ्वी और शर्लिन शादी करने लगते हैं कि तभी वहां सरला आ जाती है. पंडित उन लोगो को पूछता है कि क्या उनके घऱ से कोई आया है लेकिन पृथ्वी मना कर देता है वो कहता है कि पंडित को ही उसकी पूरी शादी करवानी है. राखी मंदिर में पागलों की तरह शर्लिन को ढ़ूढ़ रही होती है. लेकिन वो दोनो उन्हे नही दिखते हैं. 

Kundali Bhagya 17 April 2019 Full Episode Written Updates: क्या पार्टी में करण खोलेगा पृथ्वी की पोल  

9.35 राखी को मंत्रो की अवाज आती है और वो मंदिर के पीछे की तरफ जाती है जहां वो देखती है कि शर्लिन दुल्हन बन बैठी होती है. वो सोचती है कि हो सकता है कि आज का दिन शुभ होने के कारण ऋषभ ही शर्लिन के साथ शादी कर रहा हो. वो ऋषभ को फोन लगाती है लेकिन फोन वो लड़का नही उठाता है. सरला फिर सोचती है कि हो सकता है कि वो लड़का ऋषभ ही हो लेकिन तुंरत ही ऋषभ फोन उठा लेता है और सरला रोने लगती है. 

9.40 ऋषभ जानना चाहता है कि सरला क्या कह रही है लेकिन नेटवर्क ना होने के कारण वो कुछ सुन नही पाता है. सरला को याद आता है कि कैसे प्रीता ने उसे बताया था कि शर्लिन एक बुरी लड़की है और प्रैग्नेंट भी अगर वो उस लड़के से शादी कर लेगी तो ऋषभ की जिंदगी खराब हो जाएगी. सरला सोच लेती है कि वो शर्लिन के सामने जाकर वो शादी को रोक लेगी. 

Kundali Bhagya 18 April 2019 Full Episode Written Updates: शर्लिन से शादी करेगा पृथ्वी और खुलेंगे ये राज

9.45 प्रीता को पार्टी में जहां करण का एक दोस्त फ्लर्ट करने की कोशीश करता है तो वहीं सृष्टी के लिये समीर पूरा कमरा सजा कर उसे वहां ले जाता है जिसे देख सृष्टी भावुक हो जाती है. समीर गाना लगाकर दोनो डांस करने लगते हैं. तभी वहां राखी की रिश्तेदार आ जाती है और समीर को कहती है कि उसे करीना बुआ बुला रही है. 

9.55 करीना का नाम सुनकर दोनो को गुस्सा आ जाता है लेकिन जब वो ये कहती है कि अगर समीर वहां नही गा तो वो उन्हे इस कमरे में भेज देगी जिसके बाद समीर उसके साथ चला जाता है. 

Kundali Bhagya 16 April 2019 Full Episode Written Updates: पृथ्वी पर क्यों फूट रहा है करण का गुस्सा ये क्या कह गया करण  

10 करण का दोस्त पार्टी में प्रीता के बारे में पूछता है पहले तो करण उसे कहता है कि वो उसकी दादी की डॉक्टर है लेकिन जब वो कहता है कि उसे वो लड़की पंसद है तो करण तुंरत कहता है कि प्रीता उसकी गर्लफ्रैंड है.

 

 

 

Tags

Advertisement