Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 23 April  2019full Episode Written Update: अनुराग को किससे हो रही है जलन किसने मारी प्रेरणा की जिंदगी में एंट्री 

Kasuti Zindagi Kay 2, 23 April  2019full Episode Written Update: अनुराग को किससे हो रही है जलन किसने मारी प्रेरणा की जिंदगी में एंट्री 

Kasuti Zindagi Kay 2, 23 April 2019 Full Episode Written Update: प्रेरणा को जेल से बाहर उसका पुराना दोस्त विक्रांत निकालता है जिसकी एंट्री आज के शो में किसी हीरो से कम नही हुई ऐसे में क्या अनुराग को हो रही है जलन...

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 23 April 2019 Full Episode Written Update: new entry in prerna life anurag feeling jealous 
  • April 23, 2019 8:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली Kasuti Zindagi Kay 2, 23 April  2019full Episode Written Update: 

कसौटी जिंदगी की 2 के आज के एपिसोड में प्रेरणा जेल से छूट कर सीधे अनुराग के घर पहुंचती है अंदर जाते वक्त उसकी आंखों के सामने घर वालों की सारी बातें याद आती है जो उन लोगो ने उसे कही थी. प्रेरणा को देखकर कोमोलिका को गुस्सा आ जाता है वो उसे कहती है कि क्या वो जेल से कोर्ट ले जाते वक्त भाग कर आ गई क्या. कोमोलिका प्रेरणा को कहती है कि वो उसे जेल भिजवा देगी. लेकिन प्रेरणा कोमोलिका की बात पर हंसती है. वो उसे कहती है कि कोमोलिका ने जैसे पुलिस वालों को खरीदा था बिलकुल वैसे ही प्रेरणा ने भी पुलिस वालों को खरीद लिया था. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 17 april  2019 full Episode Written Update: प्रेरणा के सामने अनुराग ने रखी ये अनूठी शर्त

कोमोलिका प्रेरणा को कहती है कि क्या उसने अपना घर बेचा है या छोटी मोटी जूलरी जिससे वो पुलिस वालों को खरीदने की बात कर रही है. कोमोलिका प्रेरणा को बताने वाली ही होती है कि उसके घर के पेपर तो कोमोलिका के पास हैं लेकिन अनुराग उसे रोक देता है. अनुराग प्रेरणा से कहता है कि वो कैसे बाहर आई जिसके जवाब में प्रेरणा उसे बताती है कि उसकी जिंदगी में कोई ऐसा आ गया है जिसके लिये उसकी इमानदारी ज्यादा महत्तव रखती है. प्रेरणा की बात सुनकर अनुराग को जलन होती है कि उसे कौन छुड़वा सकता है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 19 april  2019full Episode Written Update: कोमोलिका के भड़काने पर भी है प्रेरणा को अनुराग पर विश्वास 

अनुराग प्रेरणा को कहता है कि वो उस इंसान से मिलना चाहता है वो घर के बाहर उसे देखने जाता है. पीछे से प्रेरणा कोमोलिका को कहती है कि जिस तरह उसने अनुराग को पैसे के दम पर छोड़ा है वैसे ही वो भी अनुराग का प्यार वापस ले लेगी जिसे सुन कोमोलिका को गुस्सा आ जाता है वो उसे कहती है कि अनुराग सिर्फ उसका है. अनुराग वापस आता है उसे बाहर कोई दिखाई नही देता है. कोमोलिका प्रेरणा को कहती है कि उसे जिसने छुड़वाया है जरूर उसके साथ प्रेरणा का कोई चक्कर चल रहा है. 

कोमोलिका के मुंह से ये बात सुनते ही अनुराग का जलन के मारे बुरा हाल हो जाता है वो प्रेरणा को कहता है कि कौन है वो आदमी जिससे साफ लग रहा होता है कि अनुराग को जलन हो रही है. लेकिन तभी कोमोलिका कहती है कि अनुराग किसी से नही जलता है. प्रेरणा बताती है कि उसकी जिंदगी में विक्रांत वापस आ गया है. विक्रांत का नाम सुनकर अनुराग हैरान रह जाता है. तभी वहां विक्रांत आ जाता है. विक्रांत अनुराग को कहता है कि वो उसे कभी भुलने नही देगा कि उसने उसके साथ क्या किया. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 22 april  2019 full Episode Written Update: जेल से निकली प्रेरणा को क्यों हुई अनुराग से एक बार फिर नफरत  

विक्रांत कोमोलिका के पास जाता है. वो उसे कहता है कि वो उसे तो पहचानती होगी क्योंकि उसने उसके साथ काफी बुरा किया था. कोमोलिका विक्रांत को चांटा मारने लगती है कि विक्रांत उसका हाथ पकड़ लेता है. वो उसे कहता है कि वो पहले वाला विक्रांत नही रहा. अनुराग प्रेरणा को कहता है कि वो विक्रांत पर भरोसा ना करे लेकिन प्रेरणा उसे कहती है कि भरोसेमंद तो कोमोलिका भी नही है फिर भी वो उसके साथ है ऐसे ही अब वो विक्रांत के साथ है. विक्रांत वहां से ये कहकर निकल जाता है कि वो अब प्रेरणा से बिजनेस की बात करेगा. 

 

 

 

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=W1h7IQNfghI

 

Tags

Advertisement