IPL 2019 RCB vs KXIP Online Live Streaming: आईपीएल में 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

IPL 2019 RCB vs KXIP Online Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस मैच में आरसीबी को हराकर अपनी पिछली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी. अगर किंग्स की टीम ये मैच जीतने में सफल रही तो प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी संभावने प्रबल हो जाएंगी. वहीं आरसीबी के पास आईपीएल 2019 में कुछ पाने के लिए बचा नहीं है. अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अंतिम चार में पहुंचना है तो उसे अपने बचे हुए सभी मैच जीतना होगा. जो एक मुश्किल काम है.

Advertisement
IPL 2019 RCB vs KXIP Online Live Streaming: आईपीएल में 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

Aanchal Pandey

  • April 23, 2019 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बेंगलुरु. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 (Indian Premier League 2019) में 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच खेला जाएगा. ये आईपीएल 2019 का बयालीसवां मैच होगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखेगी. वहीं विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम किंग्स का समीकरण बिगाड़ने की पुरजोर कोशिश करेगी. जाहिर है अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे बाकी बचे सभी मैच जीतना होगा. जो उनके लिए एक टेढ़ी खीर है. वहीं आर अश्विन की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल 2019 में 10 मैच खेले हैं जिनमें 3 जीते और 7 हारे हैं. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 10 मैचों में 5 जीते और 5 हारे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि आरसीबी के होम ग्राउंड पर खेला जाने वाला ये मुकाबला काफी जोरदार होगा. आइए हम आपको बताते हैं कि इस हाई वोल्टेज मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=74IwxSFR_GM

कहां खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल मुकाबला?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैदान आरसीबी का होम ग्राउंड है. इसलिए दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है.

कब खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल मैच?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 24 अप्रैल को मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपने आरसीबी के खिलाफ पिछली हार का बदले चुकाने के इरादे से उतरेगी.

https://youtu.be/MBIpmBRYf1Q

किस चैनल पर देखा जा सकता है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर देख सकते हैं. अगर आप मैच की हिंदी में कमेन्ट्री सुनना चाहते हैं तो आप स्टार स्पोर्ट हिंदी चैनल देखें. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम- विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, कुलवंत खेजरोलिया, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, नाथन कुल्टर-नाइल, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), नवदीप सैनी, टिम साउथी, उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, शिवम दुबे, प्रयास रे बर्मन, शिमरोन हेटमेयर, अक्षदीप नाथ, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार, हेनरिक क्लासेन, गुरकीरत सिंह मान और देवदत्त पडिक्कल.

https://youtu.be/LMz1ROd7P7g

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम- लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाय, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एम हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन.

Steve Smith Rajasthan Royals Captain: स्टीव स्मिथ होंगे राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान, टीम मैनेजमेंट ने अजिंक्य रहाणे को हटाया

KL Rahul And Hardik Pandya Fine Koffee with Karan Row: बीसीसीआई लोकपाल ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पर ठोका जुर्माना, 10 शहीदों के परिवार को 1-1 लाख रुपये देने का आदेश

Tags

Advertisement