Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 200 युवा CEO के बीच PM मोदी ने कहा- हमें भारत के विकास को जन आंदोलन बनाना होगा

200 युवा CEO के बीच PM मोदी ने कहा- हमें भारत के विकास को जन आंदोलन बनाना होगा

पीएम नरेंद्र मोदी स्टार्टअप को काफी तवज्जो देते हैं. यही वजह है कि दिल्ली के प्रवासी भारतीय केंद्र में 200 युवा सीईओ से पीएम मोदी ने नौकरी के अवसर बढ़ाने पर बातचीत की. उन्होंने युवा कारोबरियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रति हर नौजवान की जिम्मेदारी है और उन्हें ऐसा लगना चाहिए कि ये देश उनका है.

Advertisement
  • August 22, 2017 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी स्टार्टअप को काफी तवज्जो देते हैं. यही वजह है कि दिल्ली के प्रवासी भारतीय केंद्र में 200 युवा सीईओ से पीएम मोदी ने नौकरी के अवसर बढ़ाने पर बातचीत की. उन्होंने युवा कारोबरियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रति हर नौजवान की जिम्मेदारी है और उन्हें ऐसा लगना चाहिए कि ये देश उनका है. 
 
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के लिए नागरिकों का कल्याण और उनकी खुशी सर्वोपरि है. सरकार के लिए जनहित सबसे ऊपर होता है. 
 
पीएम मोदी ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने हर काम किया है, लेकिन आजादी के बाद हम विकास को जन आंदोलन बनाने में असफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश कहां जाए ये सरकार की जिम्मेदारी है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश के प्रति भी हर नौजवान की जिम्मेदारी है. 
 
उन्होंने कहा कि पीएम को भी अपने विचार छोड़ने पड़ते हैं. सरकार ने भी सोचने का तरीका बदला है. अगर हमें भारत को विकसित बनाना है तो हमें अपना लक्ष्य तय करना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ सुझाव हैं, जिन्हें अमल में लाया जाएगा. 
 
पीएम मोदी ने गांधी जी को याद करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम को जन आंदोलन में बदल दिया, जिसका परिणाम हम सबके सामने है. जिस भाव से गांधी जी ने स्वतंत्रता संग्राम के लिए काम किया और अपनी कुर्बानी दी, ठीक उसी भाव से हमें भारत के विकास को जन आंदोलन बनाना होगा. 
 
 
पीएम ने कहा कि हर नागरिक को ऐसा लगना चाहिए कि ये देश उनका है और उन्हें अपने देश के लिए काम करना है और उनके अंदर ये भावना हो कि वे देश के विकास के लिए कुछ करना चाहते हैं. 
 

Tags

Advertisement