नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स एक के बाद एक धांसू स्मार्टफोन्स से मार्केट में तहलका मचा रखा है, हाल ही में कंपनी ने एक नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. आप भी अगर अपने पुराने हैंडसेट से परेशान आ चुके हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन विक्लप साबित हो सकता है.
कुछ समय पहले लॉन्च हुए एल G6 की डिस्पले की तरह ही है माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन की स्क्रीन, साथ ही इसमें फुल विजन डिस्पले (18:9) दी गई है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें 2.5डी गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है.
Micromax Canvas Infinity के फीचर्स पर डालें एक नजर
1) इस हैंडसेट में 5.7 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 3GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 32 GB का इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे आप मेमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
4) इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है.
6) ये स्मार्टफोन 7.0 नॉगट सपोर्ट करता है.
11,399 रुपए में खरीदें Asus का 26,999 रुपए वाला ये ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
क्या है खास
माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन में सेल्फी सॉफ्ट लाइट दी गई है, साथ ही रियल टाइम बोखे फीचर भी दिया गया है. बता दें कि कंपनी ने इस फोन की कीमत 9999 रुपए तय की है. आज से इस स्मार्टफोन के लिए ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. सितंबर से इस फोन की बिक्री शुरू हो जाएगी, कंपनी का कहना की कुछ समय बाद इसकी बिक्री ऑफलाइन भी की जाएगी.
11,399 रुपए में खरीदें Asus का 26,999 रुपए वाला ये ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन, जानें फीचर्स