लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अध्यापक बनने के लिए जरुरी अध्यापक पात्रता परीक्षा (UPTET 2017) 15 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. इसके लिए 25 अगस्त से आनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर है. परीक्षा नियामक प्राधिकारी की सचिव सुत्ता सिंह ने सोमवार को UPTET 2017 का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया.
आवेदन करने के लिए शैक्षिक अर्हता, आवेदन शुल्क और विस्तृत जानकारी एनसीआईसी लखनऊ द्वारा निर्मित वेबसाइट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर उपलब्ध है.
UPTET 2017 की पूरी प्रक्रिया:-
1- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 25 अगस्त दोपहर से.
2- ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया- 26 अगस्त से.
3- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 8 सितंबर, शाम 6 बजे तक.
4- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि-11 सितंबर, शाम 6 बजे तक.
5- ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तिथि-13 सितंबर, शाम 6 बजे तक.
6- गलती सुधार करने की तारीख 15 सितंबर से 19 सितंबर, शाम 6 बजे तक.
ऑनलाइन माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार्य और विचारणीय नहीं होंगे. परीक्षा के संबंध में अग्रणी दिशा-निर्देश वेबसाइट पर और समाचार पत्र के माध्यम से सूचित किए जाएंगे.