Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • खजूर से लेकर चप्पल तक इन पांच वाहियात वजहों से भी हुए हैं ‘ट्रिपल तलाक’

खजूर से लेकर चप्पल तक इन पांच वाहियात वजहों से भी हुए हैं ‘ट्रिपल तलाक’

देशभर में इनदिनों ट्रिपल तलाक का मुद्दा बेहद गर्म है. वहीं तीन तलाक के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने तीन तलाक को अवैध घोषित कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की पीठ में बहुमत से फैसला हुआ है.

Advertisement
  • August 22, 2017 7:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: देशभर में इनदिनों ट्रिपल तलाक का मुद्दा बेहद गर्म है. वहीं तीन तलाक के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने तीन तलाक को अवैध घोषित कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की पीठ में बहुमत से फैसला हुआ है.
 
इससे पहले तीन तलाक को लेकर केंद्र सरकार ने कोर्ट में कहा था कि तीन तलाक महिलाओं के अधिकारों का हनन है. केंद्र ने कहा था कि यह धर्म का अभिन्न हिस्सा नहीं है इसलिए इसे धार्मिक आजादी के मौलिक अधिकार में संरक्षण नहीं दिया जा सकता. आज हम आपको कुछ ऐसे वाहियात तलाक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में सुनकर आपको भी इन बातों पर यकीन नहीं होगा कि कैसे कोई पति इतनी मामूली सी बात पर अपनी पत्नी को तलाक दे सकता है.
 
 
1. ये मामला सऊदी अरब का है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को केवल इस बात पर तलाक दे दिया कि वह बार-बार चेतावनी देने के बाद भी सड़क पर उससे दो कदम आगे चल रही थी, फिलहाल इस शख्स की पहचान नहीं हो सकी है. पत्नी के दो कदम आगे चलने से गुस्साए इस शख्स ने बीच रास्ते में ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया है. 
 
2. ऐसा ही एक और मामा सामने आया है जहां एक महिला को उसके पति ने सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि वो उसके द्वारा लाई हुई नमकीन में से थोड़ी नमकीन अपने माता-पिता को भी दे देती थी जोकि उसके घर के पास ही रहते थे. पीड़ित महिला ने यूपी के खाद्य मंत्री से मिलकर बताया कि चार साल पहले उसकी शादी हुई थी और शादी के बाद से उसना पति उनपर घर खरीदने के लिए पैसों की मांग करता रहा. महिला ने ये भी बताया कि ‘पिछले दिनों मेरा पति घर पर दो पैकेट नमकीन लेकर आया जिसमें से एक पैकेट मैने अपने माता पिता को दे दिया जो मेरे पड़ोस में ही रहते हैं. इस बात से पति को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने तुरंत तलाक…तलाक…तलाक कह दिया और मुझे मेरे बेटे के साथ घर से बाहर भगा दिया.’
 
 
3. कुछ ऐसा ही हुआ सउदी अरब की इस महिला के साथ. इस महिला की गलती सिर्फ इतनी सी थी कि उसने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी. फिर क्या था स्‍नैपचैट पर शादी की तस्‍वीर नजरआते ही दुल्‍हे ने तलाक का फैसला कर लिया. इसके बाद शादी के 2 घंटे के अंदर ही अपनी नई नवेली दुल्हन को तलाक दे दिया.
 
 
4. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक पति ने रमजान के दिनों ने खजूर को लेकर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया. इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब पति ने पत्नी का सिर मुंडवाकर घर से निकाल दिया. जानकारी के अनुसार मुरादनगर निवासी युवती की शादी 5 साल पहले अलीगढ़ के पटवारी नंगला के युवक के साथ हुई थी. हाल ही में युवती अपने मायके मुरादनगर आई थी गुरुवार को उसने ने रोजा रखा था. इसी समय पति उसे लेने के लिए ससुराल आया. वह साथ में फल भी लेकर आया था, लेकिन उसमें खजूर नहीं थे. खजूर नहीं होने पर पत्नी नराज हो गई और उसने पति से कहा रोजा इफ्तार के लिए तुरंत बाजार जाकर खजूर लाओ. इस पर नाराज होकर उसने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक तलाक तलाक कह दिया.
 
5. जार्डियन की रहने वाली एक महिला को खाने की फोटो शेयर करना उसे जिंदगी भर के लिए भारी पड़ गया. दरअसल,इस महिला का कसूर इतना था कि इसने अपने पति के लिए एक लग्जरी रेस्टोरेंट में रोमांटिक डेट का अरेंजमेंट किया था. दोनों जब वहां पहुंचे तो टेबल पर स्वादिष्ट व्यंजन सजे हुए थे. इस दौरान पत्नी ने खाना खाने तस्वीरें खींच कर स्नैपचैट पर अपलोड कर दिया. वहीं पति को जोर से भूख लगी थी, पत्नी ने उसे रोक दिया और तस्वीरें खींचने लगी. इससे नाराज होकर पति ने उसे रोस्टोरेंट में ही तलाक दे दिया.

 

Tags

Advertisement