Advertisement
  • होम
  • खेल
  • तीन साल बाद एक बार फिर से रैंकिंग में शीर्ष पर नडाल, एंडी मरे को छोड़ा पीछे

तीन साल बाद एक बार फिर से रैंकिंग में शीर्ष पर नडाल, एंडी मरे को छोड़ा पीछे

स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल एक बार फिर विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं. सोमवार को जारी एटीपी रैंकिंग में एक पायदान का सुधार करते हुए शीर्ष पर पहुंच गए हैं

Advertisement
  • August 21, 2017 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मेड्रिड: स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल एक बार फिर विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं. सोमवार को जारी एटीपी रैंकिंग में एक पायदान का सुधार करते हुए शीर्ष पर पहुंच गए हैं. आखिरी बार राफेल नडाल जुलाई 2014 में शीर्ष पर थे. तीन साल बाद एक बार फिर वहीं मुकाम हासिल कर लिया.
 
बता दें कि राफेल नडाल ने ब्रिटेन के एंडी मरे को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की है. एंडी मरे मांट्रियल और सिनसिनाटी ओपन में चोट के कारण हिस्सा नहीं लिया था. लगातार 141 सप्ताह तक पहले पायदान पर रहने वाले नडाल पहली बार अगस्त 2008 में नंबर वन बने थे.
 
 
नडाल को शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के निक किर्जियोस ने क्वार्टर फाइनल में 6-2, 7-5 से मात दी थी.  इस सूची में अब एंडी मरे दूसरे और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर तीसरे स्थान पर बने हुए है. फिर से विश्व के नंबर वन खिलाड़ी बनने के बाद राफेल नदाल ने कहा कि उनको खुशी है कि वो शीर्श पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा यह अविश्वसनीय है.
 
सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में किर्जियोस को मात देने वाले बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव दो स्थान की छलांग के बाद सूची में नौवें स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने जापान के केई निशिकोरी को पीछे कर यह स्थान हासिल किया है. निककोरी अब 10वें स्थान पर आ गए हैं. जबकि किर्जियोस पांच स्थान की छलांग के साथ 18वें स्थान पर आ गए हैं. 
 
 

Tags

Advertisement