Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • How To Search Name In Voters List Lok Sabha 3rd Phase Poll: लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान केंद्र या पोलिंग बूथ पर जाकर मतदाता ऐसे देखें वोटर लिस्ट में अपना नाम

How To Search Name In Voters List Lok Sabha 3rd Phase Poll: लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान केंद्र या पोलिंग बूथ पर जाकर मतदाता ऐसे देखें वोटर लिस्ट में अपना नाम

How To Search Name In Voters List Lok Sabha 3rd Phase Poll: देश में लोकसभा चुनाव 2019 की शुरुआत 11 अप्रैल से चुकी है. यह आम चुनाव 7 चरणों में होगा, जिसका परिणाम 23 मई को आएगा. इस लोकसभा चुनाव 2019 लेकर सियासी गलियारी में सरगर्मी तेज हो गई है. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 23 अप्रैल यानि मंगलवार को तीसरे फेस में 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 117 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इससे पहले जानिए कैसे देखें मतदान केंद्र या पोलिंग बूथ पर जाकर मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम.

Advertisement
How To Search Name In Voters List Lok Sabha 3rd Phase Poll
  • April 23, 2019 2:24 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. How To Search Name In Voters List Lok Sabha 3rd Phase Poll: लोकसभा चुनाव 2019 की शुरुआत हो चुकी है. 23 अप्रैल यानि मंगलवार को तीसरे फेस में 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 117 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. तीसरे चरण का चुनाव बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, असम और गोवा की कुछ सीटों पर होगा. तीसरे चरण की जिन सीटों पर वोटिंग होनी हैं वो इस प्रकार हैं.

केरल की 20, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 14, गुजरात की 26, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की 5, गोवा की 2, असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, जम्मू कश्मीर की एक, त्रिपुरा की एक, दादरा नागर हवेली की एक और दमन दीव की एक सीटों पर वोटिंग होगी. वोट डालने से पहले आप यह आवश्य जान लें कि मतदाता तीसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान केंद्र या पोलिंग बूथ पर जाकर अपना नाम वोटर लिस्ट में कैसे देखें.

ऑनलाइन ऐसे खोजें अपना बूथ: सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.nvsp.in पर जाएं. इसके बाद मतदाता नागरिक सूचना के तहत बूथ, एसी और पीसी लिंक पर क्लिक करें. जिसमें अपना नाम, पिता/पति का नाम/राज्य और कोड भरें. जिसके बाद आपका पोलिंग बूथ और अन्य विवरण पृष्ठ के नीचे दिखाई देगा.

https://youtu.be/5ia2ayODDis

अपने पोलिंग बूथ, संसदीय क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र को जानने के लिए आप विवरण देखें पर क्लिक कर सकते हैं. सबसे अहम बात ये है कि अपने मतदान केंद्र की खोज करने से पहले, आपको यह जांचना बेहद जरूरी है कि नाम वोटिंग लिस्ट में है या नहीं.

ऐसे लगाएं अपने मतदान केंद्र का पता: अपने फोन में EPIC टाइप करके अपना वोटर आईडी नंबर लिखें और 51969 या 166 पर भेज दें. एक एसएमएस वापस प्राप्त होगा जिसमें पोलिंग बूथ का नाम और उसका स्थान होगा. वोटर लिस्ट में ऐसे देखें अपना नाम: फोन से ECI स्पेस अपना एपिक नंबर यानि वोटर कार्ड नंबर लिखकर 1950 पर मैसेज करें या अपना एसटीडी कोड लगाकर वोटर हेल्पलाइन 1950 पर कॉल करें. ऑनलाइन कैसे खोजें अपना नाम: www.electoralsearch.in पर जाएं. अपना विवरण भरकर नाम ढूंढें.

PM Narendra Modi on Reservation: प्रधानमंत्री का बड़ा बयान- जब तक नरेंद्र मोदी है, भीम राव आंबेडकर जी के दिए आरक्षण पर कोई आंच नहीं आएगी

BJP Delhi Candidates List: बीजेपी ने दिल्ली की 2 लोकसभा सीटों पर उतारे उम्मीदवार, पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर और नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी को टिकट

Tags

Advertisement