नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर कार चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिन पहले गुड़गांव से एक कार चोरी हुई थी. आज बदमाश उसी कार को लेकर छावला इलाके में घूम रहे थे. जिसकी गाड़ी थी वो भी स्कूटी पर घूम रहा था. अचानक रास्ते में उसकी कार नजर आ गई. पहचान भी लिया. हालांकि बदमाशों का इस बात की जरा सी भी भनक नहीं थी कि कार का मालिक उनके आस-पास ही है.
गाड़ी मालिक ने कार को जाते देख उसके पीछे लग गया. जैसे ही गाड़ी रेड लाइट पर पहुंची स्कूटी से पीछा कर रहा गाड़ी मालिक ने ट्रैफिक पुलिस को इसकी सूचना दी. ट्रैफिक पुलिस ने जब गाड़ी रोकनी चाही तो बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गए.
बदमाश को भागने का कोई रास्ता नहीं बचा तो वे द्वारका के एक अपार्टमेंट में घुस गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे अपार्टमेंट की घेराबंदी कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक भागने में कामयाब रहा.
पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो भी जारी किया है. जिसमें साफ दिख रहा है बदमाश कार को छोड़कर पैदल भाग रहे हैं. सीसीटीवी में भी दो ही बदमाश नजर आ रहे हैं. लेकिन पुलिस और लोगों की मुस्तैदी के बाद एक बदमाश को पकड़ लिया गया. पुलिस ने इसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.