सांसदों का निलंबन गलत, स्पीकर वापस लें आदेश: मुलायम

नई दिल्ली. 25 कांग्रेसी सांसदों के निलंबन को लेकर समाजवादी पार्टी भी विरोध कर रही है. इंडिया न्यूज से बात करते हुए सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा कि निलंबन गलत था. इसकी जगह अध्यक्ष सभी दलों से बात कर सकती थी.  मुलायम ने कहा, ‘इस मामले में निलंबन गलत है. इसे रद्द किया […]

Advertisement
सांसदों का निलंबन गलत, स्पीकर वापस लें आदेश: मुलायम

Admin

  • August 4, 2015 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. 25 कांग्रेसी सांसदों के निलंबन को लेकर समाजवादी पार्टी भी विरोध कर रही है. इंडिया न्यूज से बात करते हुए सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा कि निलंबन गलत था. इसकी जगह अध्यक्ष सभी दलों से बात कर सकती थी. 

मुलायम ने कहा, ‘इस मामले में निलंबन गलत है. इसे रद्द किया जाना चाहिए.’ मंगलवार के दिन लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के साथ ही शुरू हुई. शुरुआत में ही लोकसभा अध्यक्ष के सामने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर अपनी बात रखने की अनुमति मांगी. महाजन ने इस पर कहा कि वह यह मुद्दा बाद में भी उठा सकते हैं. इसी के बाद सपा सदस्य विरोध में सदन से बहिर्गमन कर गए. तृणमूल कांग्रेस, वाम मोर्चा और जनता दल (युनाइटेड) जैसी कई पार्टियों ने भी लोकसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया. 

Tags

Advertisement