EC ban Navjot Singh Sidhu: चुनाव आयोग ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री और स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू पर 72 घंटे के कैंपेन का प्रतिबंध लगाया है. निर्वाचन आयोग ने पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को बिहार के कटिहार में एक चुनावी रैली के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया है.
नई दिल्ली. EC ban Navjot Singh Sidhu:लोकसभा चुनाव 2019 के चलते पूरे देश में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. इस बीच पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअल चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर 72 घंटों के लिए प्रतिबंध लगाया है. अब 72 घंटो तक नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव प्रचार नही कर सकते हैं. नवजोत सिंह सिद्धू पर धर्म के आधार पर मांगने का आरोप है.
16 अप्रैल को बिहार के कटिहार संसदीय क्षेत्र के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए नवजोत सिंह सिदधू ने मुस्लिम मतदाताओं से कहा था कि आप अल्पसंख्यक होकर भी यहां बहुसंख्यक हो. नवजोत सिंह सिद्दू ने कहा था कि आप अगर एकजुटता दिखाएंगे तो उम्मीदवार तारिक अनवर को कोई नहीं हरा सकता.
चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर लगाया 72 घंटों के लिए प्रतिबंध। 72 घंटो तक चुनाव प्रचार नही कर सकते सिद्धू। धर्म के आधार पर मांगा था वोट। @Inkhabar @DCindianews
— Ashish Sinha (@Ashish_sinhaa) April 22, 2019
निर्वाचन आयोग ने पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को बिहार के कटिहार में एक चुनावी रैली के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है. इससे पहले उन्हें चुनाव आयोगी की ओर से एक नोटिस जारी किया गया था. उन्होंने मुसलमानों से अपना वोट न बंटने देने का आग्रह किया था.
आयोग ने कहा था कि बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक वीडियो क्लिप भेजी है, जिसमें सिद्धू अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाताओं से कह रहे हैं कि वे वोटों का बंटवारा न होने दें. उन्होंने उनसे यह भी कहा कि वे कांग्रेस को एकजुट होकर वोट दें, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से उखाड़ फेंका जाए.
इससे पहले मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला था. गुजरात के अहमदाबाद में एक चुनावी सभा के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि वे डंके की चोट पर कहते हैं कि मोदी चौकीदार नहींस चोर है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने गुजरात के अहमदाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी ये राष्ट्रभक्ति है तुम्हारी कि पेट खाली है और योगा कराए जा रहे हो. बाबा रामदेव बना दो सबको. जेब खाली है और खाता खुलवाया जा रहा है.