Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 22 april  2019 full Episode Written Update: जेल से निकली प्रेरणा को क्यों हुई अनुराग से एक बार फिर नफरत  

Kasuti Zindagi Kay 2, 22 april  2019 full Episode Written Update: जेल से निकली प्रेरणा को क्यों हुई अनुराग से एक बार फिर नफरत  

Kasuti Zindagi Kay 2, 22 april 2019 Full Episode Written Update: प्रेरणा की मां उसके लिये अच्छा वकील ना कर पाने के कारण परेशान है ऐसे में क्या प्रेरणा आएगी जेल से बाहर

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 22 april 2019 Full Episode Written Update: why prerna upset from anurag after coming from jail
  • April 22, 2019 8:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kasuti zindgi ki 2, written update, full episode :

कसौटी जिंदगी की 2 के आज के एपिसोड में कोमोलिका प्रेरणा से मिलने जेल जाती है। कोमोलिका उसे कहती है कि अनुराग के साथ उसका कल गृहप्रवेश हुआ। वो कहती है कि अनुराग को उसकी वजह से बेस्ट बिज़नेसमैन का अवार्ड मिलने वाला है क्योंकि उसके डूबते बिज़नेस को उसके पिता ने उभारा है। कोमोलिका प्रेरणा को एक फेक वीडियो दिखाती है जिसमें  जिसमें अनुराग कह रहा होता है कि सब कुछ पैसों का खेल है। वो कह रहा है कि उसने जीवन में बहुत गलती की है जिसमें एक गलती प्रेरणा से प्यार करना था. प्रेरणा परेशान हो जाती है और रोने लगती है. प्रेरणा वहां से निकल जाती है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 17 april  2019 full Episode Written Update: प्रेरणा के सामने अनुराग ने रखी ये अनूठी शर्त

प्रेरणा बाहर आकर कहती है कि उसने अनुराग का वीडियो बनाकर ठीक किया और उसे एडिट करके उसने अपना खेल खेला कोमोलिका जाते वक्त ये याद करती है कि प्रेरणा ने कैसे उसे कहा था कि अनुराग उससे मिलने जेल गया था. कोमोलिका ऑफिस फोन करती है जहां से उसे पता चलता है कि अनुराग ऑफिस आया ही नही था. कोमोलिका का गुस्सा सातवे आसमान में चला जाता है वो घर आकर अनुराग को ढ़ूढ़ती है और उसे कहती है कि उसे पता चल गया है कि वो क्या खेल खेल रहा है. अनुराग को लगता है कि कोमोलिका को ये पता चल गया है कि उसने प्रेरणा के लिये वकील हॉयर किया है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 18 april  2019 full Episode Written Update: प्रेरणा का बदला कोमोलिका से लेगा अनुराग मारा जोर का चांटा  

अनुराग कुछ कहता उससे पहले ही कोमोलिका उससे ये कहती है कि वो जान चुकी है कि अनुराग कल रात प्रेरणा के पास जाकर रोया है और उसे गले लगाया है. ये सुनकर अनुराग थोड़ा शांत होता है और कोमोलिका से उसी की चाल पर बात करता है वो कहता है कि उसे प्रेरणा को गले लगाना होता तो वो उसे घर में रखता ना कि जेल में वो कहता है कि वो सिर्फ उसी से प्यार करता है और प्रेरणा इतनी चलाक है कि वो जेल में बैठकर भी उन दोनो के बीच लड़ाई करवा रही है. 

वीना प्रेरणा की मां परेशान होती है क्योंकि उन्हे कई वकील नही मिल रहा होता है. तभी वहां अनुराग का भेजा हुआ वकील भेजता है. वो कहता है कि वो बिना किसी शर्त और पैसे के प्रेरणा का केस लड़ना चाहता है वो उन लोगो को जल्दी से कोर्ट चलने के लिये कहता है वीना खुश हो जाती है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 19 april  2019full Episode Written Update: कोमोलिका के भड़काने पर भी है प्रेरणा को अनुराग पर विश्वास 

अनुराग कोमोलिका को कहता है कि वो सिर्फ उसी से प्यार करता है और उसे एक हार गिफ्ट करता है जिसके बाद वो दोनो प्यार भरी बाते कर रहे होते हैं कि वहां निवेदिता आ जाती है वो कहती है कि उसने प्रेरणा की बाहर देखा है. जिसे सुनकर कोमोलिका हैरान रह जाती है तो अनुराग सोचता है कि उसे वापस वहां नही आना चाहिये था.  

https://www.youtube.com/watch?v=y40xO4Rd0fA

 

 

Tags

Advertisement